रेलवे की कमी से कोयले की कमी झेल रहे यूपी के ताप विद्युत गृह

बोले अध्यक्ष बोले अध्यक्ष-केंद्र सरकार को चुकाना चाहिए राज्य के कोयले की बढ़ी कीमत

लखनऊ। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा कोयला आयात करने के जारी किए गए ताजा आदेश पर सवाल खड़ा करते हुए मांग की है कि राज्यों के बिजली उत्पादन  गृहों द्वारा आयातित किए जाने वाले कोयल का मूल्य केंद्र सरकार को चुकाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने एक सितंबर को जारी आदेश में यह कहा है कि बिजली की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए घरेलू कोयले से चलने वाले ताप बिजली घरों में कोयले की खपत और कोयले की आपूर्ति के बीच अगस्त माह में दो लाख टन प्रतिदिन का अंतर था। इसे देखते हुए केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है कि राज्य सरकार के, केंद्र सरकार के और निजी क्षेत्र के सभी ताप बिजली घर मार्च 2024 तक 4% कोयला आयातित करें जिससे घरेलू कोयले पर चलने वाले ताप बिजली घरों में कोयले की कमी को पूरा किया सके।

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने आज यहां जारी बयान में कहा है कि केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में साफ शब्दों में लिखा गया है कि कोयला खदानों से ताप बिजली घरों तक कोयला पहुंचने में आ रही दिक्कत का मुख्य कारण रेलवे के पास समुचित संख्या में कोयला रेक्स की कमी है और रेलवे  के लाजिस्टिक कांस्ट्रेंट के चलते समुचित कोयला ताप बिजली घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। आंकड़े देकर बताया गया है की मार्च 2024 तक घरेलू कोयले से चलने वाले ताप बिजली घरों को 404 मेट्रिक टन कोयले की जरूरत होगी जबकि रेलवे  के कंस्ट्रेंट के चलते तथा नेटवर्क की उपलब्धता और रेक्स की कमी के चलते 397 मिट्रिक टन कोयले की आपूर्ति ही की जा सकेगी।

ऐसे में सभी ताप बिजली घरों  कोयले का समुचित स्टाक बनाए रखने के लिए 4% कोयला आयात करने के निर्देश दिए गए है। फेडरेशन ने यह भी कहा कि यदि रेलवे के कांस्ट्रेंट्स की वजह से ताप बिजली घरों तक कोयला नहीं पहुंच पा रहा है तो आयातित कोयला जो बंदरगाह से लाना पड़ेगा, उसको ताप बिजली घरों तक पहुंचाना तो और कठिन होगा। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन का कहना है कि केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय के आदेश से बिल्कुल स्पष्ट है कि ताप बिजली घरों तक समुचित कोयला ना पहुंच पाने का कारण रेलवे के कांस्ट्रेंट्स हैं ऐसे में राज्य के ताप बिजली घरों पर आयातित कोयले का अतिरिक्त भार डालना कदापि उचित नहीं है। फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने कहा कि ऐसी स्थिति में आयातित कोयले का मूल्य केंद्र सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार यह धनराशि नहीं देती है। तो राज्यों के बिजली उत्पादन घरों द्वारा यह मूल्य डिस्काम  से वसूला जाएगा और अंततः इसका बोझ आम उपभोक्ता पर पड़ेगा।

Raj Dharm UP

चार जून की प्रतीक्षा, माफिया की उसके बाद नहीं होगी रक्षा

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- चार जून के बाद माफिया मुक्त राज्य घोषित होगा उत्तर प्रदेश अब मटियामेट करने की कसम खा ली है यूपी के सीएम ने, जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं योगी ए. अहमद सौदागर लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पर विपक्षी दल लगातार आरोप लगाते रहे कि उन्होंने अपने सजातीय अपराधियों […]

Read More
Raj Dharm UP

बड़ी घटना से पसरी सनसनी: पिता ने मां पत्नी सहित पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारकर दी जान सीतापुर जिले के मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में हुई यह घटना ए. अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अपनों के हाथों अपनों का खून करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ, देवरिया और बाराबंकी जिले में हुई कई घटनाओं को […]

Read More
Raj Dharm UP

दावे फेल जारी है हैवानियत: तमाम कोशिशों के बावजूद थम नहीं रहीं दुष्कर्म की घटनाएं

हिफाजत बनी चुनौती: राजधानी लखनऊ नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में महिलाओं व लड़कियों की हिफाजत चुनौती बनती जा रही है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले शांत भी नहीं पड़े कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची […]

Read More