PCS-J  परीक्षा में जिले की स्नेहिल श्रीवास्तव को मिला 25वां रैंक

  • लोगों ने दिया बधाई एवं शुभकामनाएं

सगीर ए खाकसार

सिद्धार्थनगर। UP-PCS  (J) की परीक्षा 2022 का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। इस परीक्षा में जिले की बेटी स्नेहिल श्रीवास्तव ने 25वां रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। उसकी सफलता से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयीं है। स्नेहिल के पिता और कलक्ट्रेट में एलबीसी के पद पर कार्यरत पुरुषोत्तम लाल श्रीवास्तव मूलत: इटवा तहसील के तिघरा घाट निवासी है। वर्तमान में शहर के शिवपुरी कालोनी में रह रहे हैं। स्नेहिल के PCS-J  में चयन होने से PCS-J जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द माधव, प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ ठेकेदार ओम प्रकाश चौबे, ब्राम्हण महासभा के श्याम नारायण चौबे, अधिवक्ता उमेश सिंह सेंगर, बार काउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए खाकसार सहित बहुत लोगों ने बधाई ज्ञापित किया है।

पुरुषोत्तम लाल श्रीवास्तव के संतान में सबसे बड़ी स्नेहिल श्रीवास्तव के PCS-J  2022 की परीक्षा में चयन होने की खबर मिलते ही परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं स्नेहिल इस समय दिल्ली में है। इस मौके पर परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पिता के साथ ही माता मंजू श्रीवास्तव और परिवार के अन्य सदस्यों ने दूरभाष पर बधाई देते हुए शुभकामनायें दी। स्नेहिल की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की पढ़ाई जिले के रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज से हुई। LLB की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई। LLM की पढ़ाई नेहरू विश्वविद्यालय नैनी से किया। स्नेहिल का UP-PCS  (J) की परीक्षा में यह दूसरा प्रयास था। स्नेहिल ने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है।

Education homeslider

यूपी बोर्ड की बड़ी खबरें :  नकल करते पकड़े गए तो नहीं जांची जाएंगी कापियां

नकल करवाने वालों पर एक करोड़ जुर्माना या कारावास की सजा यूपी बोर्ड परीक्षा में पहली बार की ऐसी व्यवस्था लखनऊ।   उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है और इस बार यूपी बोर्ड ने परीक्षा की प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किए हैं। खासकर नकल को लेकर नई व्यवस्था […]

Read More
Education Uncategorized

स्वावलंबी बने गांधी के ग्राम स्वराज्य की कल्पना

-पढ़ाई के साथ कुटीर उद्योग बीकेमणि बिना किसी की मदद के जीवन यापन कर लेना स्वावलंबन है। महात्मा गांधी ने चरखा चला कर स्वावलंबी बऩने की सीख दी। मुझे फख्र है कि आजादी के बाद भी चरखा आंदोलन चलता रहा। हमारे घर चरखा आया,जिसे घर के सभी सदस्य नित्य चलाने लगे और सात साल की […]

Read More
Education Uncategorized

सरल व्यक्तित्व दृढ़ निष्ठा के धनी थे -लाल बहादुर शास्त्री

आजादी के आंदोलन मे गांधी जी से प्रभावित रेल दुर्घटना पर मंत्रिपद से दिया इस्तीफा प्रधान मंत्री के रूप मे एक सशक्त नेता “जय जवान जय किसान” का दिया नारा     बी के मणि त्रिपाठी 2अक्टूबर,1984 को जन्में लालबहादुर शास्त्री गरीब परिवार के थे। पढ़ाई के लिए इंगलैंड नहीं जासकते थे‌,परंतु पढ़ाई कि ललक […]

Read More