मानस गार्डन में धूमधाम से मना हरियाली तीज उत्सव

  • सुधा बनी ब्यूटी क्वीन और उर्वशी तथा बबिता रहीं रनर-अप
  • हरे रंग की सुंदरता से पूरा गार्डन हो गया शिवमय

नया लुक संवाददताता

लखनऊ। सावन मास के पावन पर्व हरियाली तीज का उत्साह और उमंग इन दिनों चारों ओर दिख रहा है। इसी कड़ी में मां पार्वती के आशीर्वाद से जुड़े इस पावन पर्व को उल्लास के साथ राजधानी लखनऊ स्थित मानस गार्डन कॉलोनी की महिला मण्डली ने बहुत धूमधाम और पारम्परिक तरीके मनाया। कार्यक्रम में सुधा मिश्रा को तीज क्वीन चुना गया, जबकि उर्वशी बबिता पहली और उर्वशी दूसरी रनर-अप रहीं।
कहीं घरों में तो कहीं मंदिरों में सभी सनातन धर्म के तीज पर्व को उल्लास से मनाया जा रहा है। महिलाएं व्रत पूजन के साथ सोलह श्रृंगार में सज-धज कर पूरे उत्साहित हृदय से तीज मना रही हैं। कहा जाता है कि हरियाली तीजोत्सव के दौरान स्त्रियों में मां पार्वती का रूप दिखता है।

इस उत्सव में महिलाओं और बच्चों के हरे रंग के कपड़े और पार्क की हरियाली से सावन की घटा उमड़ पड़ी थी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने कई डांस परफ़ॉर्मेंस दिया। ख़ासकर ‘चूड़ी जो खनकी हाथ में’ और ‘सजना है मुझे सजना के लिए’ गाने पर खूब मस्तियाँ हुईं। कई भोजपुरी गीतों पर हुए नृत्य ने पारम्परिक भोजपुरिया झलक भी पेश किया। वहीं अवध के पारम्परिक गीतों पर महिलाओं ने खूब डांस किया।

हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम के दौरान सुधा मिश्रा समेत कई महिलाओं ने अपनी गायकी के हुनर को भी पेश किया। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता भी हुई। मजेदार प्रश्नों के जवाब देने वाली महिलाओं को पुरस्कार भी मिले। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष बबिता चतुर्वेदी, प्रियंवदा पांडेय, सुधा मिश्रा, उर्वशी चौबे, अनु सिंह, गुंजन श्रीवास्तव, अनामिका सक्सेना, श्रद्धा सिंह और नमिता सिंह उपस्थित रहीं।

क्यों किया जाता है यह व्रत

सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। वहीं कुंवारी लड़कियां मनोवांछित वर के लिए व्रत करती हैं। मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन भगवान शिव ने देवी पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था।

तभी से इस दिन स्त्रियां माता पार्वती जी और भगवान शिव की पूजा करती हैं और अपने जीवन को भी सौभाग्यशाली बनाती हैं। कहा जाता है कि इस गुंदिन का इंतजार हर महिला पूरे साल करती हैं और सुहागिनें हरियाली तीज के लिए स्पेशल शॉपिंग भी करती हैं ताकि तैयार होकर और भी खूबसूरत नजर आएं।

Central UP

प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ए अहमद सौदागर लखनऊ। गुरुवार को चिनहट के अयोध्या रोड पर सेमरा स्थित प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों ने अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का आशीर्वाद लिया। हर साल यह दिवस […]

Read More
Central UP

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

शिक्षक ही विद्यार्थी के जीवन का श्रेष्ठ शिल्पकार ए अहमद सौदागर लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी चिनहट के अयोध्या रोड पर मटियारी चौराहा स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के […]

Read More
Central UP

हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस, एक माह बाद भी नहीं लगा युवक का सुराग

मां सहित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के निलमथा स्थित विजय नगर सेक्टर बी निवासी परचून की दुकान चलाने वाले 29 वर्षीय मनीष गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता बीते तीन अगस्त 2024 को घर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। बेटे […]

Read More