केंद्र की BJP सरकार ने क़ानून बनाकर दिल्ली की जनता के अधिकार छीने: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर क़ानून बनाकर दिल्ली की जनता के अधिकार छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह यहाँ के लोगों को अधिकार वापस दिलाकर रहेंगे। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान आज कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसे विधेयक को संसद में पारित किया, जिसने दिल्ली के लोगों के जनतंत्र के अधिकार को कुचल दिया है। उन्होंने कहा कि एक समय जब देश भर में मोदी लहर चल रही थी, लेकिन 2015 में दिल्ली में 70 में से 67 सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई। दिल्ली वालों ने मोदी रथ रोक दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल BJP वालों ने मोहल्ला क्लिनिक की दवाइयां लोगों के लिए बंद करा दी। अफसरों को धमकियां देते हैं, उनका ट्रांसफर करा देते हैं, किसी को निलंबित कर देते हैं, सभी को बुरी तरह से डरा रखे हैं। जो अफसर अच्छा काम करते हैं, उन्हें यहां से उठा कर कही और भेज देते हैं। जो अफसर बिल्कुल निकम्मे हैं, उन्हें अच्छे-अच्छे पोस्ट पर बैठाकर रखे हैं। इन लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक की दवाइयां रोक दी, लैब के अंदर जो टेस्ट होते हैं, वो टेस्ट रोक दिए हैं। अस्पतालों से कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया, ताकि अस्पताल ठप हो जाएं। हम शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजते थे, लेकिन उन्होंने ये भी रोक दिया है। दिल्ली जल बोर्ड की पेमेंट रोक दी है। इन लोगों ने ओल्ड एज पेंशन रोक दी है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी चुनाव जीतने के लिए दंगे करा सकती है, उसके लिए दवाइयां रोकना तो बाएं हाथ का खेल हैं।

उन्होंने कहा कि जहां भी ग़ैर BJP की सरकार है, वहां की सरकार गिराने के लिए इनके पास दो हथियार हैं। या तो पैसे देते हैं, या फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) छोड़कर उन्हें धमकाते हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लेते हैं। फिर उनकी बेल तभी होती है, जब वे अपनी पार्टी बदलते हैं। इन लोगों ने दिल्ली में दोनों तरीके अपना लिए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार आए आठ साल हो गए हैं। पहले दिल्ली को लेकर देशभर में चर्चा होती थी, कॉमनवेल्थ घोटाला, CNG घोटाला। दिल्ली घोटाले से जानी जाती थी, लेकिन अब दिल्ली वाला कहीं भी जाता है, तो लोग पूछते हैं तुम्हारा बिजली का बिल जीरो आता है। लोग पूछते हैं तुम्हारे स्कूल इतने अच्छे हो गए, तुम्हारा मोहल्ला क्लिनिक कैसा है, तुम्हारे यहां इलाज मुक्त होता है, इससे दिल्ली के लोगों की देशभर में इज्जत बढ़ गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री विदेशों में जाकर लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन यहां लोकतंत्र को कुचलते हैं। दिल्ली के लोगों ने मुझे कुर्सी दी है, मैं कभी भी जनता की पगड़ी उछलने नहीं दूंगा। आपका कभी भी सिर नहीं झुकने दूंगा और न ही दिल्ली का कोई काम रुकने दूंगा।

Delhi

आज सुबह दिल्ली के कई स्कूलों में बम होने की PCR कॉल

कल मंगलवार को दिल्ली के एक बड़े स्तर के चाइल्ड स्पेशल हॉस्पिटल में की गई थी बम होने की PCR कॉल इस तरह के PCR कॉल के मायने खंगालने में जुटी दिल्ली पुलिस की कई अन्य यूनिट दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक है ये खबर है \ये कोई साजिश है या किसी की शरारत? […]

Read More
Delhi Uncategorized

रवांडा नरसंहार की याद में जगमग हुआ कुतुबमीनार

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। अफ्रीकी देश रवांडा में साल 1994 में हुए खौफनाक नरसंहार की 30वीं बरसी पर वहां के लोगों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए भारत ने रविवार को ऐतिहासिक कुतुब मीनार को रवांडा के झंडे के रंग की रोशनी से जगमग किया। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि […]

Read More
Delhi

इंडिया समूह की रैली ‘भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ’ रैली: BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया समूह की लोकतंत्र बचाओ रैली को “भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ रैली” करार दिया है और कहा है कि ‘मोदी हटाओ’ के लक्ष्य पर काम करने वाले विपक्ष का जनता के हित और देश का विकास से कोई सरोकार नहीं है। BJP […]

Read More