
महराजगंज। सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के मजगामा थाना क्षेत्र के रास्ते भारत ले जाते समय मोटरसाइकिल सहित लाखों रुपए मूल्य के सामान को सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों ने बरामद किया गया है । पकड़े गए सामान सहित मोटरसाइकिल को भैरहवा कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी दीपक थापा ने बताया कि शनिवार को सुबह पगडंडी के रास्ते मोटरसाइकिल पर लाद कर चीनी, सहित अन्य सामान को भारत ले जाते समय मजगांवा क्षेत्र के पास चार मोटरसाइकिल पर लदे सामान को पकड़ लिया गया है जवानों को देखते ही मौके से तस्कर सामान लादा मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गये । अग्रिम कार्रवाई के लिए उक्त मोटरसाइकिल पर लदे सामान को भैराहवा कस्टम के हवाले कर दिया गया है।