वर्ष 2023 : मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात


ए अहमद सौदागर


मुस्लिम धर्म के मुताबिक बुधवार को मोहर्रम की पहली तारीख है। इसी के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में संवेदनशील-अतिसंवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च-ड्रोन से निगरानी एवं कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। यूपी के अन्य जिलों के अलावा राजधानी लखनऊ में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ऊंची इमारतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं जबकि पुराने लखनऊ अति संवेदनशील स्थल समेत अन्य स्थलों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। राजधानी लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च-ड्रोन से निगरानी, कड़ी सुरक्षा के निर्देश पहली मुहर्रम पर शाही जरी जुलूस के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ने संवेदनशील जायज़ा लिया।

बताते चलें कि पहली मुहर्रम पर शाही जरी का जुलूस बुधवार को पुराने लखनऊ में निकाला जाएगा। इस बाबत पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के निर्देशन में जेसीपी, डीसीपी पश्चिम ने अर्द्धसैनिक बल और पुलिस बल के साथ बैठक की। इसके बाद संवेदनशील इलाकों और जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। अतिसंवेदनशील स्‍थलों पर ड्रोन से निगरानी : पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुराने लखनऊ में ऊंची इमारतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, पुराने लखनऊ के अति संवेदनशील स्थल समेत अन्य स्थलों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर : डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। इसके साथ ही साइबर क्राइम सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ मैसेज वायरल करने वालों पर भी नजर रहेगी। उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

 

 

Central UP

प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ए अहमद सौदागर लखनऊ। गुरुवार को चिनहट के अयोध्या रोड पर सेमरा स्थित प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों ने अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का आशीर्वाद लिया। हर साल यह दिवस […]

Read More
Central UP

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

शिक्षक ही विद्यार्थी के जीवन का श्रेष्ठ शिल्पकार ए अहमद सौदागर लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी चिनहट के अयोध्या रोड पर मटियारी चौराहा स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के […]

Read More
Central UP

हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस, एक माह बाद भी नहीं लगा युवक का सुराग

मां सहित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के निलमथा स्थित विजय नगर सेक्टर बी निवासी परचून की दुकान चलाने वाले 29 वर्षीय मनीष गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता बीते तीन अगस्त 2024 को घर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। बेटे […]

Read More