
जम्मू। जम्मू -कश्मीर के राजौरी जिले में थानामनाडी के समीप मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात एक कैब गहरी खाई में गिर गई। जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि चार और पांच जुलाई की दरमियानी रात एक कैब 12 यात्रियों को लेकर जा रही थी और थानमनाडी-भंगई मार्ग पर खाई में गिर गई।
सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने कहा कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने उप-जिला अस्पताल थनामनाडी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी आठ घायलों को राजौरी के जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल में भर्ती किया गया। मृतकों की पहचान शमीम अख्तर (55), रुबीना कौसर (35), जरीना बेगम (38) और मुहम्मद यूनिस (38) के रूप में की गई है और सभी भंगई के निवासी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (वार्ता)