नशे में धुत कार चालक ने किया एक्सीडेंट, तीन की मौत

नितिन गुप्ता


कानपुर/बिल्हौर। बिल्हौर के माखन पुरवा गांव के निकट ककवन रोड पर हुआ भयानक एक्सीडेंट जिसमें  तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना को देखकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई, सूचना पर बिल्हौर पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं घटना को देखकर सभी का दिल दहल गया। सिकंदरा से रसूलाबाद के रास्ते बिल्हौर से सीतापुर की ओर जा रही KIA कार संख्या यूपी 42 बीसी 9033 ने बिल्हौर के ककवन रोड माखन पुरवा गांव के निकट सड़क के किनारे बैठे 2 किसानों व एक साइकिल चालक को रौंद दिया जिससे तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई वही अनियंत्रित कार सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। कार के अगले दोनों एयर बैग खुल गए जिससे कार चालक अजीत कुमार पांडे की जान बच गई, उक्त कार चालक को एसीपी बिल्हौर इंद्र प्रकाश सिंह ने पुलिस हिरासत में होना बताया।

तीनों लोगों की मौत पर छाया मातम

मरने वालों में 2 लोग अपने खेत के किनारे सड़क पर बैठे ग्राम कमसान प्रधान जय सिंह के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह (60 वर्ष) पुत्र जगदीश सिंह, अहिबरन पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम माखनपुरवा व साइकिल चालक घसीटे पुत्र दुल्ला निवासी ग्राम टीकापुरवा बिल्हौर कानपुर नगर के हैं। मृतक घसीटें बिल्हौर से आलू की बोरी लेकर अपने गांव टीका पुरवा जा रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हो गया।

 

तीनों मृतक पेशे से किसान थे। घटना को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया एवं सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस द्वारा तीनों शवों को बिल्हौर सीएचसी अस्पताल भेजा गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए हैलट मोर्चरी अस्पताल भेज दिया गया।

मृतक घसीटे के एक पुत्र व 2 बेटी हैं जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है, सुरेंद्र सिंह के दो लड़के एवं एक शादीशुदा बेटी है वहीं अहिबरन के दो बेटे एवं दो बेटियां हैं। KIA कार से पानी की बोतल, नमकीन, सिगरेट, शादी का कार्ड, कुछ विजिटिंग कार्ड एवं एक खाली पर्स मौके से बरामद हुआ जिसको पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया। कार चालक अजीत कुमार पांडे निवासी थाना महाराजगंज अयोध्या जो सीतापुर में पोस्टेड जेई शैलेंद्र कटियार को उनके पैतृक घर सिकंदरा कार से छोड़ने गया था। कार चालक अजीत कुमार पांडे नशे का आदी है एवं उसने बियर पी रखी थी जिसके चलते वापसी में उसने दर्दनाक हादसा करते हुए 3 लोगों को मौत के काल में पहुंचा दिया। बिल्हौर पुलिस के नेतृत्व में हाइड्रा क्रेन के द्वारा गड्ढे में पलटी कार को बाहर निकाला गया।

Politics Uttar Pradesh

व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद – “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “ –विजय श्रीवास्तव — लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई […]

Read More
Uttar Pradesh

बागपत जेल प्रशासन ने आईजी जेल को किया गुमराह!

राशन कटौती का 10 कुंतल गेंहू कर दिया जेल के बाहर आईजी जेल के निरीक्षण से पूर्व जेल अधिकारियों का कारनामा लखनऊ। कारागार विभाग के अधिकारियो के लिए मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति का कोई मायने नहीं रह गया। जेल विभाग के अधिकारी विभाग के मुखिया के आंख में ही धूल झोंक रहे है। कैदियों […]

Read More
Uttar Pradesh

प्रमुख सचिव के निर्देशों को दोहराने के लिए जेलमंत्री ने बुलाई बैठक!

पश्चिम की डेढ़ दर्जन जेलों से राजधानी बुलाए गए अधीक्षक प्रदेश की जेलों में युवा बंदियों की आत्महत्याओं का मामला लखनऊ। जेलों में युवा बंदियों के आत्महत्याओं की घटनाओ से जेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हटनाओ को जेलमंत्री ने शनिवार को कारागार मुख्यालय में एक बैठक की। इस बैठक में जिन जनपदों में […]

Read More