घरेलू कामवाली की  व्यथा-कथा का मंचन !!

के. विक्रम राव


नाटकाकार भाई प्रदीप घोष (मो. : 9453414604) एक स्पर्शमणि हैं जो किसी भी कलारूपी धातु को छूते ही कंचन रूप दे देते हैं। उनका यह हूनर है, नैपुण्य भी। अमेरिका (हार्वर्ड) में शिक्षित साहित्यकार कृष्ण बलदेव वैद्य के उपन्यास “एक नौकरानी की डायरी” का यह नाटक रूपांतर है। स्वयं एक श्रमजीवी के नाते मुझे इसका लखनऊ के मंच पर प्रस्तुतीकरण बड़ा नीक और मनभावन लगा। इसमें घरेलू श्रमिकों के संघर्ष, जीने की कामना, रोजाना जूझना, फिर भी कार्यरत कुशलता से रहना इत्यादि का उम्दा चित्रण है। प्रदीप बाबू की कुशाग्र सोच और दक्ष नजर की यह देन है। यूं लंबे, भटकते उपन्यास का सार निचोड़कर पात्रों द्वारा जीवंत करना बड़ा दुश्वारी भरा है। मगर प्रदीप बाबू ने अपनी अर्हता और सूझबूझ से इस कष्टसाध्य कृति को बोध गम्य बना ही दिया। मसलन मंच की सादगी लुभा गई। कोई टीमटॉम झमेला नहीं था। क्या सुगमता रही ? सब कुछ ससम्मान पेश किया गया था।

पूरी पटकथा अस्सी मिनट तक एक घरेलू नौकरानी के इर्द-गिर्द घूमती है। नीशु सिंह हैं मुख्य कलाकार जिन्होंने अन्य पात्रों की वेशभूषा को भी डिजाइन किया था। निशु के अभिनय में खुद पर अपार भरोसा दिखा, संवाद बोलने की निर्बाध कला भी। नाटक का सारा दारोमदार उन्हीं की अदाकारी पर आश्रित है। बाकी पात्र नौकरानी के इर्द गिर्द ही मंडराते रहते हैं। खासकर निशु का स्वगत भाषण (एकालाप) अत्यंत सटीक रहा। दर्शकों ने खूब सराहा भी। संत गाडगे हाल (गोमती नगर, लखनऊ) खचाखच भरा था। नाटक की कला के प्रति बढ़ती रूचि देखने में आह्लादमयी लगी। पर अधिकतर आमंत्रित थे। कब वह घड़ी आएगी जब मुंबई, बड़ौदा, सूरत आदि की भांति हिंदी नाटक के टिकट भी एडवांस बुकिंग से पाए जाएंगे ?

पेपरवाला साहब (पत्रकार) की भूमिका में नरेंद्र पंजवानी तथा मां (कीर्तिका श्रीवास्तव) की किरदारी भा गई। मगर मिसेज वर्मा (ज्योति नंदा) और ललिता (अनन्या सिंह) के नारी सुलभ लटके-झटके अंत तक पर्याप्त मनोरंजन करते ही रहे। अन्य कलाकारों में सीबू पदो चौधरी, कृष्ण कुमार पांडे, रोहित सिंह, वैभव पांडे आदि थे। निर्देशक और परिकल्पना करने वाले प्रदीप घोष ने भी बताया कि : “इस उपन्यास का रूपांतरण एक ऐसा विषय था जिसकी हर एक घटना और उस पर शानो (मुख्य पात्र) का सोचना तथा उसके विश्लेषण को छोड़ कर आगे बढ़ जाना बड़ा कठिन था। यह भी संभव नहीं कि इतने बड़े उपन्यास के समस्त बिंदुओं पर काम किया जा सके। अतः यह मेरे लिए कठिन काम था।” फिलहाल लेखनी के मर्म को प्रदीप घोष समझने और पेश करने के प्रयास में बड़े कामयाब रहे। यह अपने किस्म का अनूठी पेशकश रही।

Analysis

फसल अवशेष जलाना मतलब किसी बड़े संकट को दावत देना

पर्यावरण के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी छीन लेती है पराली अगर वैज्ञानिक तरीके से मिट्टी को संवारेंगे तो बढ़ सकता है किसानों का लाभ गर्मी से मर जाते हैं सूक्ष्म जीवाणु, जिससे कम हो जाती है जमीन की उर्वरा शक्ति मधुकर त्रिपाठी कुछ दिनों पहले मैं देवरिया जिले से सटे भलुअनी की तरफ […]

Read More
Analysis

नार्वे के दो शिक्षा मंत्री द्वारा गुनाह, साहित्य चोरी के लिए हटाये गए !!

के विक्रम राव संपन्न उत्तरी यूरोप राष्ट्र नार्वे, एक विकसित राजतंत्र की गत दिनों बड़ी वैश्विक फजीहत हुई। सरकार की दो मंत्री श्रीमती सांद्रा बोर्स जो रिसर्च और उच्च शिक्षा विभाग संभालती हैं, तथा स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती इंगविल्ड क्जेर्कोल को बेशर्मी से पदत्याग करना पड़ा। दोनों पर आरोप था कि उन्होंने अपनी थीसिस के लिए […]

Read More
Analysis

कच्छतिवु पर मोदी के तीव्र तेवर ! तमिल वोटर भी प्रभावित !!

  संसदीय निर्वाचन के दौरान सूनसान दक्षिणी द्वीप कच्छ्तिवु भी सुनामी की भांति खबरों में उमड़ पड़ा है। आखिरी बैलेट पर्चा मतपेटी में गिरा कि यह विवाद भी तिरोभूत हो जाता है। चार-पांच सालों के लिए। क्या है यह भैंसासुररूपी रक्तबीज दानव जैसा विवाद ? अठारहवीं लोकसभा निर्वाचन में यह मात्र दो वर्ग किलोमीटर वाला […]

Read More