कविता : नर वानरहिं संग कहु कैसे

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

तुलसी ने कहा है मानस में।
सीता ने पूँछा जब संशय में॥

नर वानरहिं संग कहु कैसे।
कही कथा भई संगति जैसे॥

अंतरु मात्र एकु नर वानर में।
पुच्छहीन वानर हैं नर वेश में॥

बड़े मदारी करवाते हैं नर्तन।
नहीं करे, उसका महिमामर्दन॥

रामराज्य का स्वप्न सुहाना ।
दिखा रहे हैं वह गाकर गाना॥

त्याग प्रेम मर्यादा में श्रीराम बंधे।
पर अब मर्यादा में ना कोई रुँधे॥

मुँह खोले कोई भी यदि अपना।
दिख जाता कारागार का सपना॥

मंगल को जन्में हैं मंगल करते।
पवनपुत्र हैं श्रीराम को जपते॥

बजरंगबली पर राजनीति करते हैं।
देवी- देवता तो सबके पूजित हैं॥

धर्म और राजनीति एक नहीं हैं।
एक दूसरे के संपूरक भी नहीं हैं॥

राजनीति में अधर्म क्यों करना।
राजनीति सदा स्वच्छ रखना॥

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भारत।
योगेश्वर श्रीकृष्ण का महा भारत॥

गौतम, गांधी की पावन यह धरती।
सत्य-अहिंसा का आवाहन करती॥

धरती माता का आँचल मत फाड़ो।
भरतभूमि आपस में ऐसे मत बाँटो॥

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
बौद्ध, जैन, पारसी सभी हैं।
आदित्य कैसे इतनी दूरी में,
एक दूसरे से हम जा बैठे हैं॥

 

Litreture

कविता : प्रेम, दया, आशीर्वाद गिनते रहिये

बीत गया जो, बदला कैसे जायेगा, मंतव्य वास्तविकता कैसे बतलाएगा, मंज़िल अलग, गंतव्य एक होता है, बीती बिगड़ी बातें भी बनते देखा है। सकारात्मक सोच सदा सदैव, हमें सकारात्मकता ही देती है, जो चीज़ किसी और को देते हैं, वही हम तक लौट फिर आती है। हार मान कर संघर्षों से बैठ जाओगे तो जीवन […]

Read More
Litreture

कविता : सब धरा का धरा पर धरा रह जाएगा,

जो बड़ेन को लघु कहें, नहिं रहीम घटि जाहिं। गिरधर मुरलीधर कहें, कछु दुःख मानत नाहिं॥ अपने अपने होते हैं, सभी अपने हैं, सबकी पसंद एक सी नहीं होती है, किसी से इज़्ज़त मांगी नहीं जाती है, अपने व्यवहार से ही कमाई जाती है। मेरा वही सम्मान का भाव भी था, प्रतिक्रिया चरण वंदन करके […]

Read More
Litreture

ईमानदारी और राजनीति पर चिंतन

कर्नल आदि शंकर मिश्र लखनऊ। आज हम यह कहते नहीं थकते हैं कि हम यानी हमारा भारतवर्ष बहुत शीघ्र विश्व गुरु बन जाएगा या कुछ लोग तो अक्सर यह कहते हैं कि हम जिस प्रकार प्राचीन काल में विश्व गुरु थे आज हमने विश्व में भारत का वही स्थान प्राप्त कर लिया है । हाँ, […]

Read More