
गोरखनाथ की धरती पर विशाल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवियित्री अर्चना सिंह ने बाधा समां, काव्य रस वर्षा में गोता लगाते रहे स्रोता
महराजगंज। गोरखनाथ की धरती पर साहित्यिक कार्यक्रम के रूप में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हिन्दी साहित्य परिवार एवं भारतीय गौरव साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महराजगंज जनपद से कवियत्री अर्चना सिंह ने अपनी कविता-आँखों के किनारे ठहरा एक आंसू सुना कर सबको अभिभूत कर दिया। सुर लय और ताल के साथ मानवीय मूल्यों और संवेदनशीलता का ऐसा शमां बांधा कि लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भरपूर वाहवाही भी बटोरी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सरीक होने वाली गोरखपुर की पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय सहित गोरखपुर और बाहर के तमाम कवियों और साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आयोजक मंडल की तरफ से मंच पर उपस्थित सभी साहित्यकारो को अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक नवीन कुमार, रविंद्र कुमार, किरण पांडेय, सरिता सिंह, अरविंद तिवारी आदि मौजूद रहे।