कविता : हाथ कंगन को आरसी क्या

कर्नल आदि शंकर मिश्र
कर्नल आदि शंकर मिश्र

हाथ कंगन को आरसी क्या,
पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या,
सरकार आरक्षण दे या न दे,
जातीय वर्गीकरण ख़त्म करे।

सत्य साहस यदि जुटा लेता है,
सारी व्यवस्था सुधर जाएगी,
हम सब में सामाजिक समरसता,
व समन्वयता फिर आ जाएगी।

बहुत भाग्यशाली होते हैं लोग,
जिनकी खुशहाली की हँसी में,
खुश हो कोई शामिल होता है,
प्राय: लोगों का दिल जलता है।

एक उँगली कोई किसी पे उठाता है,
ख़ुद की चार उँगलियाँ अपनी ओर
अपने आप स्वयमेव चली जाती हैं,
जो निज चरित्र को इंगित करती हैं।

क्षमता में ताक़त छिपी होती है,
ताक़त है तो सत्ता बनी रहती है,
परंतु सत्ता भी बदलती रहती है,
सत्ता की शक्ति अस्थायी होती है।

आदित्य बस यह सत्य ही स्थायी है,
फिर ताक़त और सत्ता से क्या डर,
सत्य पे भरोसा अडिग होना चाहिये,
सत्य की राह निडर चलना चाहिये।

 

Litreture

नये संसद भवन का उद्घाटन

नये संसद भवन का उद्घाटन, चुने हुये प्रधानमंत्री कर रहे हैं, पर विपक्षी बहिष्कार कर रहे हैं, चूँकि राष्ट्रपति आमंत्रित नहीं हैं। संसद जनता की प्रतिनिधि सभा है, सांसद क्षेत्र का प्रतिनिधि होता है, राष्ट्रपति संवैधानिक प्रमुख होता है, प्रधानमंत्री संसद का नेता होता है। सांसदों को यहीं संसद चलानी है, आज नहीं तो कल […]

Read More
Analysis Litreture

भूरी आंखो वाली लड़की

  समीक्षक-डॉ ऋषि कुमार मणि त्रिपाठी भूरी आंखों वाली लड़की शरद आलोक जी की कहानी है ,जो डेढ़ दशक के यूरोपीय देश में प्रवास के दौरान जीवन की स्मृतियों का चित्रण है । प्रस्तुत कहानी हजारों वर्ष पूर्व भारत के पश्चिमोत्तर राजस्थान, पंजाब प्रांत के मूल निवासी मानने वाले घुमंतू रोमा समुदाय जो अफगानिस्तान से […]

Read More
Litreture

मानवता से बड़ा धर्म नहीं होता है,

यह कटु सत्य है कि अपने स्वार्थ में बिना रिश्ते के रिश्ता बन जाता है, और जरूरत नहीं, तो बना बनाया रिश्ता भी बोझ सा लगने लगता है। भरोसा इंसान का स्वभाव होता है, परंतु यह दुनिया बड़ी अजीब है, कोई भरोसा पाने के लिए रोता है, और कोई भरोसा करके रोता है। जीवन जीना […]

Read More