कांग्रेस को निकाय चुनाव के लिए नही मिल रहे प्रत्याशी!

प्रदेश के समस्त छह जोन के जनपदों से मांगे गए आवेदन


आर के यादव


लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस पार्टी की हालत दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है। आम जनमानस का कांग्रेस में कोई रुझान नहीं दिखाई पड़ रहा है। एक समय था जब कांग्रेस पार्टी का टिकट मांगने के लिए पार्टी नेताओं का तांता लगा रहता था। आज आलम यह हो गया है कि एक समय देश की नंबर वनपार्टी रहने वाली कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवारी के लिए आवेदन करने की अपील करने को विवश होना पड़ रहा है। यह मामला कांग्रेस नेताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक परिपत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि निकाय चुनाव-2023 में जनहित योजनाओं को लाने के लिए प्रतिबद्ध कांग्रेस उम्मीदवार बनने के लिए यदि आवेदन नहीं किया है तो लोग अभी भी आवेदन कर सकते है। इसमें यह भी कहा गया है कि चुनाव संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस मुख्यालय में खोले गए वॉर रूम से भी जुड़ सकते है।

परिपत्र में पूर्वाचल जोन, प्रयोग जोन, अवध जोन, पश्चिम जोन, ब्रज जोन और बुंदेलखंड कानपुर जाने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। पूर्वांचल एवं प्रयाग जोन के 12-12 जनपदो, अवध जोन के 11 जनपदों, पश्चिम जोन के 14 जनपदों, ब्रज जोन के 13 जनपदों और बुंदेलखंड कानपुर जोन के 14 जनपदों से नगर निकाय चुनाव के लिए अभी तक आवेदन पत्र नहीं भेजने वालों से आवेदन मांगे गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठï नेताओं का कहना है कि एक समय कांग्रेस पार्टी का टिकट पाने के लिए नेताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ती थी। सिफारिशों के बाद भी नेताओं को टिकट नहीं मिल पाता था। आज आलम यह हो गया है कि प्रदेश में हाशिये पर चल रही कांग्रेस को प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे है। यही वजह है कि अब पार्टी का प्रत्याशियों के लिए अपील करने को विवश होना पड़ रहा हैं। उधर इस संबंध में जब प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पत्र जारी होने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि जो लोग आवेदन भेजने से वंचित रह गए उनके लिए यह कदम उठाया गया है।

Raj Dharm UP

इंजीनियर के बगैर जेल विभाग में चल रहे करोड़ों के निर्माण कार्य!

पर्यवेक्षक और अनुदेशकों के भरोसे चल रहा निर्माण कार्य प्रमुख सचिव ने दबा रखी पर्यवेक्षक के प्रोन्नति की फाइल राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के निर्माण अनुभाग में करोड़ों रुपए का बजट है। इस बजट को खर्च करने के लिए कोई विभागीय अभियंता नहीं है। यह बात सुनने और पढ़ने में भले ही अटपटी […]

Read More
Raj Dharm UP

पुलिसिंग छोड़ लूटने में जुटे दागी पुलिसकर्मी, कई बार दागदार हो चुकी है खाकी

ए अहमद सौदागर/ लखनऊ वर्ष 2019- गोसाईगंज में कोयला व्यापारी के घर पुलिस ने डकैती डाली, दो दरोगा आशीष, पवन व सिपाही प्रदीप सहित चार गिरफ्तार हुए। वर्ष 2021- गोरखपुर में कानपुर निवासी मनीष गुप्ता की हत्या कर दागी पुलिसकर्मियों ने लूटपाट की। वर्ष 2018- मड़ियांव में इंस्पेक्टर व दो दरोगाओं ने आगरा के सराफा कारोबारी […]

Read More
Raj Dharm UP

तबादला होते ही बीमार हो गए दर्जनों अधिकारी-सुरक्षाकर्मी!

कारागार विभाग कर्मियों का कारनामा, अजब-गजब का खेल जारी स्थानांतरण रुकवाने व बदलवाने के लिए अपनाए जा रहे तमाम हथकंडे राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के तबादलों में अजब गजब कारनामे प्रकाश में आ रहे हैं। विभाग में तबादला होने के बाद दर्जनों अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बीमार हो गया। यह कर्मचारी मेडिकल लगाकर तबादला […]

Read More