माफिया अतीक के भाई अशरफ की तबीयत बिगड़ी, 17 अप्रैल को बरेली कोर्ट में होगी पेशी

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में केंद्रीय कारागार-दो में बंद अतीक के भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की शुक्रवार सुबह एंटी करप्शन कोर्ट बरेली में पेशी होनी थी लेकिन इसके पहले ही उसकी तबीयत बिगडने के कारण पेशी टल गयी और अब वह 17 अप्रैल को अदालत के सामने पेश होगा। एंटी करप्शन कोर्ट बरेली विशेष लोक अभियोजक मनोज बाजपेई ने बताया कि अस्पताल जेल में मेडिकल चेकअप में उसे अस्वस्थ बताया गया है। इस कारण उसे कोर्ट नहीं ले जाया गया। उसे अब उक्त कोर्ट में 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा।

पिछले माह अशरफ और उसके गुर्गों के खिलाफ सात मार्च को बिथरी चैनपुर थाने में कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था, इसमें SIT जांच कर रही है। बरेली की भ्रष्टाचार निवारण मामलों संबंधी कोर्ट में इसी केस के सिलसिले में अशरफ की शुक्रवार सुबह पेशी होनी थी। सुबह करीब दस बजे अशरफ को जेल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया। वहां जांच में उसका बीपी कम और धड़कनें बढ़ी मिलीं तो उसे कोर्ट नहीं ले जाया गया। सूत्रों का कहना है कि अशरफ का रोजा होने की वजह से ऐसा होना बता रहे हैं। माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ करीब ढाई साल से बरेली केंद्रीय कारागार-दो में बंद है। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के तार उससे जुड़े मिले हैं। पुलिस ने अशरफ को इस हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया है।

खालिद अजीम के वकील ने कहा था-क्लाइंट को जान का खतरा

बीते दिनों बरेली जेल पहुंचे वकील पंकज पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि प्रयागराज में विजय मिश्रा ने मुझे एंगेज किया है। उनका पर्चा यहां दाखिल किया। उनके कहने पर मैं देखने आया हूं कि क्या उनका क्लाइंट सही तरीके से जा रहा है। बताया गया है कि क्लाइंट को जान का खतरा है, आजकल देखा जा रहा है कि किस तरीके से एनकाउंटर हो रहे हैं। इसलिए हम देखने आए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस रिएक्ट करे, लेकिन लीगल तरीके से कार्रवाई करे।

अजीम को लेने पहुंची थी प्रयागराज पुलिस

बताया गया है कि अतीक अहमद का भाई अशरफ करीब ढाई साल से बरेली जेल में बंद है। राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ मुख्य आरोपी हैं। प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया था। बताया गया है कि प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की रिमांड लेना चाहती है। अशरफ को रिमांड पर लेने के लिए सीजेएम कोर्ट में पुलिस ने अर्जी डाली थी। इसके लिए सीजेएम कोर्ट में अशरफ को पेश किया जाना है। (वार्ता)

Raj Dharm UP

इंजीनियर के बगैर जेल विभाग में चल रहे करोड़ों के निर्माण कार्य!

पर्यवेक्षक और अनुदेशकों के भरोसे चल रहा निर्माण कार्य प्रमुख सचिव ने दबा रखी पर्यवेक्षक के प्रोन्नति की फाइल राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के निर्माण अनुभाग में करोड़ों रुपए का बजट है। इस बजट को खर्च करने के लिए कोई विभागीय अभियंता नहीं है। यह बात सुनने और पढ़ने में भले ही अटपटी […]

Read More
Raj Dharm UP

पुलिसिंग छोड़ लूटने में जुटे दागी पुलिसकर्मी, कई बार दागदार हो चुकी है खाकी

ए अहमद सौदागर/ लखनऊ वर्ष 2019- गोसाईगंज में कोयला व्यापारी के घर पुलिस ने डकैती डाली, दो दरोगा आशीष, पवन व सिपाही प्रदीप सहित चार गिरफ्तार हुए। वर्ष 2021- गोरखपुर में कानपुर निवासी मनीष गुप्ता की हत्या कर दागी पुलिसकर्मियों ने लूटपाट की। वर्ष 2018- मड़ियांव में इंस्पेक्टर व दो दरोगाओं ने आगरा के सराफा कारोबारी […]

Read More
Raj Dharm UP

तबादला होते ही बीमार हो गए दर्जनों अधिकारी-सुरक्षाकर्मी!

कारागार विभाग कर्मियों का कारनामा, अजब-गजब का खेल जारी स्थानांतरण रुकवाने व बदलवाने के लिए अपनाए जा रहे तमाम हथकंडे राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के तबादलों में अजब गजब कारनामे प्रकाश में आ रहे हैं। विभाग में तबादला होने के बाद दर्जनों अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बीमार हो गया। यह कर्मचारी मेडिकल लगाकर तबादला […]

Read More