माफिया अतीक के भाई अशरफ की तबीयत बिगड़ी, 17 अप्रैल को बरेली कोर्ट में होगी पेशी

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में केंद्रीय कारागार-दो में बंद अतीक के भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की शुक्रवार सुबह एंटी करप्शन कोर्ट बरेली में पेशी होनी थी लेकिन इसके पहले ही उसकी तबीयत बिगडने के कारण पेशी टल गयी और अब वह 17 अप्रैल को अदालत के सामने पेश होगा। एंटी करप्शन कोर्ट बरेली विशेष लोक अभियोजक मनोज बाजपेई ने बताया कि अस्पताल जेल में मेडिकल चेकअप में उसे अस्वस्थ बताया गया है। इस कारण उसे कोर्ट नहीं ले जाया गया। उसे अब उक्त कोर्ट में 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा।

पिछले माह अशरफ और उसके गुर्गों के खिलाफ सात मार्च को बिथरी चैनपुर थाने में कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था, इसमें SIT जांच कर रही है। बरेली की भ्रष्टाचार निवारण मामलों संबंधी कोर्ट में इसी केस के सिलसिले में अशरफ की शुक्रवार सुबह पेशी होनी थी। सुबह करीब दस बजे अशरफ को जेल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया। वहां जांच में उसका बीपी कम और धड़कनें बढ़ी मिलीं तो उसे कोर्ट नहीं ले जाया गया। सूत्रों का कहना है कि अशरफ का रोजा होने की वजह से ऐसा होना बता रहे हैं। माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ करीब ढाई साल से बरेली केंद्रीय कारागार-दो में बंद है। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के तार उससे जुड़े मिले हैं। पुलिस ने अशरफ को इस हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया है।

खालिद अजीम के वकील ने कहा था-क्लाइंट को जान का खतरा

बीते दिनों बरेली जेल पहुंचे वकील पंकज पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि प्रयागराज में विजय मिश्रा ने मुझे एंगेज किया है। उनका पर्चा यहां दाखिल किया। उनके कहने पर मैं देखने आया हूं कि क्या उनका क्लाइंट सही तरीके से जा रहा है। बताया गया है कि क्लाइंट को जान का खतरा है, आजकल देखा जा रहा है कि किस तरीके से एनकाउंटर हो रहे हैं। इसलिए हम देखने आए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस रिएक्ट करे, लेकिन लीगल तरीके से कार्रवाई करे।

अजीम को लेने पहुंची थी प्रयागराज पुलिस

बताया गया है कि अतीक अहमद का भाई अशरफ करीब ढाई साल से बरेली जेल में बंद है। राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ मुख्य आरोपी हैं। प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया था। बताया गया है कि प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की रिमांड लेना चाहती है। अशरफ को रिमांड पर लेने के लिए सीजेएम कोर्ट में पुलिस ने अर्जी डाली थी। इसके लिए सीजेएम कोर्ट में अशरफ को पेश किया जाना है। (वार्ता)

Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More
Central UP

CRIME UPDATE: मारा गया था युवक गले और शरीर में मिले चोट के निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच आया सामने, चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला एक बार फिर सिर उठाने लगे क्रिमिनल, बढ़ने लगीं हत्या और जुर्म की घटनाएं ए अहमद सौदागर लखनऊ। बलरामपुर निवासी 27 वर्षीय रामनरेश की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई थी, उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। जांच पड़ताल कर रही […]

Read More
Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More