ऑन-स्‍क्रीन दुश्‍मन, लेकिन ऑन-स्‍क्रीन दोस्‍त, ‘अलीबाबा एक अंदाज़ अनदेखा: चैप्‍टर 2’ के अभिषेक निगम और सायंतनी घोष ने अपने अनोखे रिश्‍ते के बारे में की बात

किसी टेलीविजन शो की शूटिंग करने वाले कलाकार अक्‍सर असल और रील लाइफ में दोस्‍त बन जाते हैं। हालांकि स्‍क्रीन पर कट्टर दुश्‍मन की भूमिका निभाना और स्‍क्रीन के बाहर अच्‍छा दोस्‍त बनना एक बढि़या संतुलन है, जो बहुत ज्‍यादा नहीं दिखता है। सोनी सब के शो ‘अलीबाबा- एक अंदाज़ अनदेखा: चैप्‍टर 2’ में क्रमश: सिमसिम और अली की भूमिका निभा रहे सायंतनी घोष और अभिषेक निगम दो ऐसे कलाकार हैं, जिनके बीच एक खास रिश्‍ता बन गया है। इनके किरदार तो ज्‍यादातर बार एक-दूसरे से लड़ते ही रहते हैं।  लेकिन असल में उनके बीच बड़ी ही प्‍यारी दोस्‍ती है।

इस रिश्‍ते के बारे में सायंतनी घोष ने कहा, अभिषेक और मेरी खूब पटती है। वह आसानी से अली की भूमिका में ढल गये, जिसे देखना सुखद था। जब भी हम सेट पर एक साथ शूटिंग करते हैं, एनर्जी बड़ी मजेदार होती है। चूंकि, मैं अभिषेक की सीनियर कलीग हूँ, वह कभी-कभी शो पर सलाह लेने के लिये मेरे पास आते हैं और हमारी बड़ी अच्‍छी बातचीत होती है। अगर आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, तो आप देखेंगे कि हमें साथ मिलकर स्‍टोरीज पोस्‍ट करना और रील्‍स बनाना पसंद है। अभिषेक ने कलाकार के तौर पर सचमुच अपने हुनर को बहुत निखारा है और मुझे उनके सफर पर बहुत गर्व है।

सायंतनी और उनके साथ अपने रिश्‍ते के बारे में अभिषेक ने कहा, ‘’सायंतनी वह पहली इंसान थीं, जिन्‍हें मैं सेट पर मिला। वह बहुत स्‍नेह देने वाली और सपोर्ट करने वाली शख्‍स हैं। मैं उनसे हमेशा कुछ-न-कुछ सीखने की कोशिश करता रहता हूं, क्‍योंकि एक एक्‍टर के तौर पर उन्‍हें बहुत अनुभव है। उन्‍होंने मुझे सुधार करना और बारीकियाँ लाना सिखाया है, जिससे इस शो में मेरे किरदार ने आकार लिया है। हम अक्‍सर सेट पर एक साथ लंच करते हैं, वह मुझे अपनी छोटी-छोटी कैंडीज देती हैं, जो उनके पास होती हैं और मेरे पास जो कुछ भी होता है, वह मैं उन्‍हें देता हूँ। सिमसिम और अली एक-दूसरे के खिलाफ लगातार योजना बनाते हैं, लेकिन सायंतनी और अभिषेक एक-दूसरे को चुटकुले सुनाते हैं और मजे करते हैं।

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More