बैठक में चार नगरीय निकायों में सेग्रिगेडेट वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट अधिष्ठापन का अनुमोदन

  • मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एसबीएम 1.0 की 13वीं एवं 2.0 की तृतीय राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की बैठक आयोजित
  • सात नगरीय निकायों में विद्यमान 9,31,019 टन लिगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु 4603.93 लाख रुपये के प्रस्ताव के डीपीआर का अनुमोदन
  • 160 नगरीय निकायों का सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान अनुमोदित
  • 762 नगरीय निकायों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग एंड ए.एंडओ.ई. एक्शन प्लान को भी अनुमोदन

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) 1.0 की 13वीं एवं  2.0 की तृतीय राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसबीएम 1.0 के तहत चार नगरीय निकायों में सेग्रिगेडेट वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट अधिष्ठापन को अनुमोदन प्रदान किया गया है। यह प्रोसेसिंग प्लाण्ट 3327.29 लाख रुपये की लागत से नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (चन्दौली), मंझनपुर (कौशाम्बी), शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) एवं बेल्हा प्रतापगढ (प्रतापगढ़) में 50-50 टी0पी0डी0 क्षमता के स्थापित किये जायेंगे। प्लाण्ट का संचालन निकायों द्वारा पी०पी०पी० मॉडल पर कराया जायेगा।

इसके अतिरिक्त एसबीएम 1.0 के तहत सात नगरीय निकायों-गाजियाबाद, अलीगढ़, अयोध्या, जौनपुर, सुल्तानपुर, दादरी व ठाकुरद्वारा में विद्यमान 9,31,019 टन लिगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु 4603.93 लाख रुपये के प्रस्ताव के डीपीआर का अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अलावा एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत 160 नगरीय निकायों में 3118.30 करोड़ रुपये लागत का सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान को अनुमोदित किया गया। इसके अलावा बैठक में कैपेसिटी बिल्डिंग एंड ए.एंडओ.ई. एक्शन प्लान को भी अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अन्तर्गत 762 नगरीय निकायों (यूएलबीज्) के चिन्हित स्टेकहोल्डर्स को कैपिसिटी बिल्डिंग एवं कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास रंजन कुमार उपस्थित थे तथा बैठक में निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

बिजली कर्मियों के उत्पीड़न के विरोध में राज्य सरकार व निगमों के कर्मचारी 24 मार्च को करेंगे विशाल रैली

रैली में आन्दोलन के अगले चरण का ऐलान होगा लखनऊ। राज्य सरकार के विभागों, निगमों, निकायों के कर्मचारी महासंघों और कर्मचारी संयुक्त परिषदों के तत्वाधान में 24 मार्च को राजधानी, लखनऊ में सरोजिनी नायडू पार्क के पास बी.एन. सिंह प्रतिमा स्थल पर कर्मचारियों का विशाल प्रदर्शन एवं रैली होगी। रैली बिजली कर्मचारियों की हाल में […]

Read More
Raj Dharm UP

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर राहुल गांधी को फंसाने  के BJP मोदी सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ कांग्रेस का पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

भ्रष्टाचार की लूट में शामिल है भारतीय जनता पार्टी इसीलिए अपनी कमियों को छिपाने के लिए विपक्ष और राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहती है: नकुल दुबे भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ आवाज न रुकी है न रुकेगी: राजेश लखनऊ। भाजपा सरकार के संरक्षण में जनता के पैसे की लूट का भ्रष्टाचार और आर्थिक […]

Read More
Raj Dharm UP

जब उप मुख्यमंत्री को ही जान का खतरा, तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी: शाहनवाज़

अखिलेश के खिलाफ बोल कर उन्हें BJP विरोधी साबित करना चाहती है BJP, ताकि लोग हों भ्रमित लखनऊ। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि जब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री को ही अपनी जान का खतरा है तो समझा जा सकता है कि आम जनता योगी सरकार में किस दहशत में रही […]

Read More