धूमधाम के साथ मनाया गया  52वाँ कॉर्पस दिवस

कर्नल आदि शंकर मिश्र,


उत्तर प्रदेश। लखनऊ में रहने वाले सेना डाक सेवा के पूर्व सैनिकों व मध्य कमान (APS) के सेवारत अधिकारियों व स्टाफ़ के लोगों ने सपरिवार उपस्थित होकर लगभग 120 की संख्या में कार्यक्रम को 11 बजे से 3:30 बजे तक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। सबसे पहले कर्नल एस सी सिंह ने सभी का स्वागत किया और इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। तत्पश्चात् राष्ट्र गान, कॉर्पस सांग के बाद कुछ बच्चों, महिलाओं व पूर्व व सेवारत सैनिकों ने अपने अपने गीत गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।

इसी बीच इस एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया। जिसमें ले. कर्नल ए एस मिश्र, सेवा. नि. को अध्यक्ष, ले. कर्नल कमल सिंह, सेवा. नि.को उपाध्यक्ष, सूबे. वीबी यादव, को महासचिव, वारंट अफ़सर आदित्य कुमार रावत को सचिव, वारंट अफ़सर सत्येन्द्र कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवम् कर्नल शिवबालक सिंह, वारंट अफ़सर तपस कुमार गौतम, वारंट अफ़सर शरद कुमार कुशवाहा, वारंट अफ़सर दीपक वर्मा व हरी राम गुप्ता को सदस्य सर्व सम्मति से चुना गया। कर्नल शिव बालक सिंह ने इस एसोसिएशन के संविधान/नियम व उपनियम (बाईलॉज) की रूपरेखा सभी उपस्थित सदस्यों को पढ़कर सुनाई। जिसे सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।

अंत में लगभग 2:30 बजे ले. कर्नल एचयू ख़ान निदेशक सेना डाक सेवा ने आयोजन को सफल बनाने के लिये समस्त उपस्थित सैनिकों, पूर्व सैनिकों, महिलाओं व बच्चों को बधाई ज्ञापित की। अंत में कर्नल आदि शंकर मिश्र ने सबको धन्यवाद देने के साथ दोपहर के भोजन के लिए आग्रह किया। सभी उपास्थित लोगों के द्वारा स्वादिष्ट भोजन, मिष्ठान व आइस क्रीम का रसास्वादन करने के बाद कार्यक्रम संपन्न घोषित किया गया।

कार्यक्रम में कर्नल एस सी सिंह, कर्नल पीएन श्रीवास्तव, कर्नल जगदीश बाबू, कर्नल आदि शंकर मिश्र, कर्नल कमल सिंह, कर्नल ओएन चतुर्वेदी, कर्नल एके मिश्र, कर्नल एस डी यादव, कर्नल एचयू ख़ान, कर्नल अनिल कुमार, सूबे केएस बाजपेयी, सूबे एसपी शुक्ल सूबे वीबी यादव, सूबे वीके मिश्र सहित अनेकों जेसीओ, वारंट अफ़सर व जवान सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन करने के लिये सभी ने कर्नल आदि शंकर मिश्र व कर्नल शिव बालक सिंह को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More