अगर नया AC लगाने का मन बना रहे हैं तो लगाएं यह और अपने घर को करें और खूबसूरत

देश में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण इस एसी की बढ़ गई है जबरदस्त डिमांड
टाटा के क्रोमा पर आसानी से उपलब्ध है यह पोर्टेबल एसी और सस्ता है इसका दाम

 

नया लुक संवाददाता

 

लखनऊ। देश का अधिकांश हिस्सा इन दिनों भीषण गर्मी से परेशान है। आलम यह है कि जिसका काम पंखे से चल जा रहा था, वो कूलर पर शिफ्ट हो गया। जो कूलर से खुश था, वो एसी की तरफ शिफ्ट हो गया। लेकिन एक तबका ऐसा है जो एसी में दिन-रात गुजारता था, बस किचन, वाशरूम ही नॉन एसी हुआ करते थे। अब वो अपने घर के किचन को भी एअर कंडीशंड करना चाह रहे हैं।
अभी तक तो अपने Split या Window AC का नाम सुना होगा। अगर आप AC लगवाने की सोच रहे है तो हम एक ऐसा AC बताने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आएगा। क्योंकि इसे आप कहीं भी लगा सकते हैं।

राजधानी का एक अनूठा केंद्र, जहां आकर शरण पा जाते हैं विकलांग

देश की सबसे भरोसेमंद कम्पनियों में शुमार टाटा ने पोर्टेबल AC के नाम से एक प्रॉडक्ट लॉन्च किया है। इसे आप क्रोमा पर खरीद सकते हैं। 1.5 टन कैपेसिटी के साथ बना यह एसी कहीं भी लगाया और खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो यह क्रोमा में आपको 43,990 रुपए खर्च करने पर मिल जाएगा। इसके साथ आपको कई बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
क्या है इसकी खासियत
इस एसी की खासियत है कि इसे फिट करवाने के लिए आपको दीवार में गड्ढे नही करवाने होते। यह कॉपर कंडेंसर के साथ निर्मित है। इस AC के नीचे पहिए लगे हुए है। यानी आपको इसे एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने में भी कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन दूसरी जगह लेकर जाने से पहले आपको इसके आउटडोर की सेटिंग देखनी होगी।

Technology

TRUCALLER AI : अब अपनी आवाज में अपने लोगों को सुना दीजिए फोन न उठाने का कारण

स्मार्टफोन में उपयोग होने वाला यह ऐप अब हो गया है एक और आधुनिक सुविधा से लैस ध्यान से करें इसका इस्तेमाल नहीं तो आपको उठानी पड़ सकती है जहमत बिजनेस संवाददाता नई दिल्ली। यदि आप स्मार्ट फोन चलाते हैं तो आपके लिए ट्रूकॉलर एक नया तकनीक ले आया है। ट्रूकॉलर का AI वॉयस असिस्टेंट […]

Read More
Technology

Microsoft Inspire : साझेदारी के माध्यम से AI बदलावों में गति लाने की ओर अग्रसर

नई दिल्ली । आपसी सहयोग माइक्रोसॉफ्ट की सफलता का एक प्रमुख कारक है। हमारे पार्टनर इकोसिस्टम में दुनिया भर में 4,00,000 से अधिक पार्टनर हैं। वे ग्राहकों को खास तौर पर आज की AI (AI)  केंद्रित दुनिया में नई टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाते हैं। माइक्रोसॉफ्ट इंस्पायर (Microsoft Inspire) ऐसा मौका है जब […]

Read More