टूट की कगार पर एक बार फिर पाकिस्तान? बांग्लादेश के बाद सिंधुदेश’ के नारों से दहला पाकिस्तान

उमेश तिवारी


काठमांडू / नेपाल । मोहम्मद अली जिन्ना ने जब पाकिस्तान की नींव रखी होगी तो उन्हें लगा होगा कि यह मुल्क दुनियाभर के मुसलमानों का नेतृत्व करेगा। भारत और पाकिस्तान का बंटवारा ‘टू नेशन थियरी’ को आगे रखते हुए मजहब के आधार पर हुआ था। हालांकि दिसंबर 1971 में बांग्लादेश की आजादी के साथ ही ‘मजहब’ के नाम पर बने इस मुल्क के 2 टुकड़े हो गए। आज हालत यह है कि उसी पाकिस्तान में अलग बलूचिस्तान और सिंधुदेश की जोर पकड़ रही है।

कंगाली की हालत में पहुंचा पाकिस्तान

उस समय तो जिन्ना ने सोचा था कि पाकिस्तान मुसलमानों का एक ऐसा देश होगा जिससे दुनिया रश्क करेगी, लेकिन आज यह मुल्क दाने-दाने को मोहताज है और अपना खर्चा चलाने के लिए दूसरे देशों से भीख मांग रहा है। जिस तरह एक गरीब और बदमाश इंसान के साथ उसके रिश्तेदार भी रिश्ता तोड़ लेते हैं, ऐसा ही मुल्कों के साथ भी होता है। पाकिस्तान के पास अपने लोगों को खिलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में आटा तक नहीं है, ऐसे में अलग-अलग इलाकों से बगावत की आवाजें आने लगी हैं।

गूंजा ‘…आज बनेगा सिंधुदेश’ का नारा

हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और कथित आजाद कश्मीर में भारत के पक्ष में आवाजें उठी थीं। वहीं, पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भी ऐसी आवाजें उठने लगी हैं जो अलग ‘सिंधुदेश’ की मांग कर रही हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग सुरक्षाबलों के सामने ही ‘कल बना था बांग्लादेश, आज बनेगा सिंधुदेश’ का नारा लगा रहे हैं। वैसे तो सिंधियों के लिए एक अलग देश की मांग दशकों पुरानी है, लेकिन हाल में इस मांग ने काफी जोर पकड़ लिया है।
सिंधुदेश में पाकिस्तान के सिंध प्रांत का पूरा इलाका आता है।

‘सिंधुदेश’ में कौन से इलाके आते हैं?

सिंधुदेश में पाकिस्तान का पूरा सिंध प्रांत आता है और यह इलाका 1,40,914 वर्ग किलोमीटर में फैला है। इस पूरे प्रांत में 4.7 करोड़ लोग रहते हैं। यानी कि क्षेत्रफल और जनसंख्या के मामले में यह भारत के ओडिशा राज्य जितना बड़ा है। यह इलाका पाकिस्तान के पूरे क्षेत्रफल का लगभग 20 फीसदी है। पाकिस्तान के इस इलाके में 91.32 फीसदी मुसलमान, 7.5 फीसदी हिंदू, लगभग एक फीसदी ईसाई और 0.22 फीसदी अन्य धर्मों के लोग रहते हैं।

International

भारत-फ्रांस के बीच मेघालय में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू

नई दिल्ली। भारत और फ्रांस ने मेघालय के उमरोई में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ के 7वें संस्करण की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ाना है। सोमवार से शुरु हुआ सैन्‍य अभ्यास 26 मई तक आयोजित होगा। संयुक्त अभ्यास के उद्घाटन समारोह में […]

Read More
International

भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह को लेकर ऐतिहासिक समझौता

  नई दिल्ली। भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह के संचालन के लिए 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दोनों देशों के सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इंडियन पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) और ईरान के पोर्ट एंड मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन (PMO) के बीच हस्ताक्षरित समझौता आईपीजीएल को बंदरगाह उपकरणों में […]

Read More
International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More