नाराज बीवी को मनाने सिपाही ने मांगी छुट्टी, ASP ने मंजूर की, पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज । यूपी के महाराजगंज जिले में एक सिपाही द्वारा ASP से छुट्टी का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सिपाही ने अपर पुलिस अधीक्षक को लिखे मार्मिक आवेदन पत्र में छुट्टी की मांग की है।
सिपाही ने लिखा है कि उसका पिछले महीने गौना हुआ है, उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी, इससे पत्नी नाराज हो गई। काल करने पर बात नहीं कर रही है, काल रिसीव कर बिना बात किए मोबाइल सिपाही के मां को दे दे रही है। पत्नी की नाराजगी से परेशान सिपाही एडिशनल एसपी से छुट्टी की प्रार्थना की। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को 5 दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर दिया। वहीं, सिपाही द्वारा लिखा गया पत्र अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

भतीजे के जन्मदिन पर घर आने का किया था वादा

नौतनवा थाना क्षेत्र की PRB पर तैनात सिपाही 2016 बैच का है। वह मऊ जिले का रहने वाला है। वर्तमान में वह भारत-नेपाल सरहद के नौतनवां थाना के PRB में तैनात है। सिपाही की शादी पिछले माह हुई थी। विदाई के बाद वह पत्नी को घर छोड़ ड्यूटी पर चला आया था। सिपाही ने अपनी पत्नी को आश्वासन दिया था कि भतीजे के जन्मदिन में वह एक सप्ताह की छुट्टी पर जरूर आएगा। लेकिन पत्नी उसका फोन रिसीव नहीं कर रही थी। जिसके बाद सिपाही ने अपने भतीजे के जन्मदिन पर सात दिन का अवकाश मांगा। वहीं, इस मार्मिक पत्र के बाद अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने छुट्टी मंजूर कर दिया। जिसके बाद सिपाही अपनी पत्नी से किया वादा पूरा करने के लिए घर निकल गया।

मार्मिक आवेदन पत्र के बाद ASP ने छुट्टी की मंजूर

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की उनकी जरूरत के मुताबिक अवकाश स्वीकृत किया जाता है। इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाता है कि अवकाश के चलते शांति व्यवस्था में कोई व्यवधान ना हो पाए। वहीं नौतनवा थाना क्षेत्र के PRV में तैनात कांस्टेबल गौरव चौधरी का भी उसके प्रार्थना पत्र के आधार पर 5 दिन का सीएल स्वीकृत किया गया है।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More