स्मार्टफोन का सभी छात्र छात्राएं सदुपयोग करेंगे,सांसद

  • मौलाना आजाद महाविद्यालय बायताल के 320 छात्र छात्राओं में वितरित हुये स्मार्टफ़ोन

मनोज चौबे


सिद्धार्थनगर। मौलाना आजाद महाविद्यालय बायताल में प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा शशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सांसद जगदम्बिका पाल,विशिष्ट अतिथि के रूप में मलिक इरफान अहमद,ने शिरकत की। कार्यक्रम में विद्द्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर एखलाख हुसैन द्वारा मुख्यातिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने मौजूद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं।

जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है। उन्होंने ने छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह टैबलेट आप सभी को तकनीकी क्षेत्र में आगे ले जायेगा । इसलिये टैबलेट से आप ज्ञान प्राप्त करेंगे न कि सिर्फ इससे गेम खेलेंगे इस टैबलेट से अनेकों ज्ञान प्राप्त कर आप सभी आगे बढ़ सकते हैं।

उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का आप सभी सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाना।कार्यक्रम को इरफान मलिक ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्यातिथि के द्वारा छात्र छात्राओं स्मार्टफ़ोन वितरित किये गये।कार्यक्रम की अध्यक्षता मलिक इकबाल यूसुफ ने की नोडल अधिकारी के रूप में मोहम्मद सईद नोडल अधिकारी के रूप में मोहम्मद सईद सहित इस मौके पर SDM कुणाल,सीओ राणा महेन्द्र प्रताप सिंह,विद्द्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर एखलाक हुसैन,राजेश वर्मा,काजी महमूद,राजेश द्धिवेदी,कसीम पाल,मोनी पांडेय, श्याम सुंदर अग्रिहरी,मोहम्मद उमैर,वामिक,नदीम अहमद,वामिक मालिक,सूर्यनाथ सिंह,सहित कालेज के अन्य स्टाफ़ व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More