भारत को वर्ष 2030 तक 100 बिलियन अमरीकी डालर के कपड़ा निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने का विश्वास है: पीयूष

दिल्ली में होगा ‘माई साड़ी माई प्राइड’ उत्सव का आयोजन: पीयूष गोयल

काशी का तमिलनाडु से गहरा नाता है:  गोयल

दो दिवसीय टेक्सटाइल कॉन्क्लेव के दौरान कपड़ा क्षेत्र का रोडमैप तैयार किया जाएगा,


नई दिल्ली। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल ने कहा कि भारत को 2030 तक 100 बिलियन अमरीकी डालर के कपड़ा निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने का विश्वास है। काशी तमिल संगमम के तहत आयोजित दो दिवसीय टेक्सटाइल कॉन्क्लेव के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारत की हाथ से बुनी 75 तरह की साड़ियों का प्रदर्शनी का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है। यह आयोजन अपने आप में अनूठा होगा। इस प्रदर्शनी का नाम ‘माई साड़ी माई प्राइड’ रखा गया है जहां हाथ से बुनी पटोला, बनारसी, पैठानी, कांजीवरम और अन्य साड़ियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के जनपथ हाट में 16 दिसंबर से शुरू होने वाले इस महोत्सव में देश भर के बुनकर हिस्सा लेंगे।गोयल ने काशी के तमिलनाडु के साथ गहरे संबंध की चर्चा की और कहा कि उन्हें देव दीपावली पर काशी में फूटे पटाखों की याद आती है। जो शिवकाशी से आता है। इसी तरह तमिलनाडु में तेनकाशी, जो अपने विशाल कपड़ा क्षेत्र के लिए भी जाना जाता है। काशी के साथ गहरा संबंध है। उन्होंने कहा कि काशी का संबंध तमिलनाडु से है और  काशी पर तमिलनाडु का प्रभाव है। उन्होंने कहा कि करीब 2000 साल पहले चेतिनाद समूह के लोग काशी आए थे और तभी से यूपी राज्य का हिस्सा बन गए। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय टेक्सटाइल कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए देश भर से कपड़ा क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल काशी पहुंचा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतिभागियों के साथ बैठकों और चर्चाओं के बाद सेक्टर के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाएगा।

Delhi

आज सुबह दिल्ली के कई स्कूलों में बम होने की PCR कॉल

कल मंगलवार को दिल्ली के एक बड़े स्तर के चाइल्ड स्पेशल हॉस्पिटल में की गई थी बम होने की PCR कॉल इस तरह के PCR कॉल के मायने खंगालने में जुटी दिल्ली पुलिस की कई अन्य यूनिट दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक है ये खबर है \ये कोई साजिश है या किसी की शरारत? […]

Read More
Delhi Uncategorized

रवांडा नरसंहार की याद में जगमग हुआ कुतुबमीनार

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। अफ्रीकी देश रवांडा में साल 1994 में हुए खौफनाक नरसंहार की 30वीं बरसी पर वहां के लोगों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए भारत ने रविवार को ऐतिहासिक कुतुब मीनार को रवांडा के झंडे के रंग की रोशनी से जगमग किया। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि […]

Read More
Delhi

इंडिया समूह की रैली ‘भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ’ रैली: BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया समूह की लोकतंत्र बचाओ रैली को “भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ रैली” करार दिया है और कहा है कि ‘मोदी हटाओ’ के लक्ष्य पर काम करने वाले विपक्ष का जनता के हित और देश का विकास से कोई सरोकार नहीं है। BJP […]

Read More