प्राथमिक विद्यालय में शौचालय व बर्तन साफ करते दिखे नौनिहालों के नन्हें हाथ

आशुतोष राणा/सुमित मोहन श्रीवास्तव


आनंदनगर/महराजगंज । यह खबर डरते डरते बना रहा हूं कि कहीं मीरजापुर के पत्रकार की तरह हश्र न हो जाए। यूं तो सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में सब कुछ होता है, सिर्फ पढ़ाई नहीं होती,शिक्षक भी पढ़ाने का काम छोड़ सब करते हैं बस पढ़ाते नहीं है। शायद सरकारी शिक्षा के इस असलियत से वाकिफ मध्यम वर्ग तक के लोगों का इधर से मोह भंगा होता जा रहा है। अब ऐसे स्कूल गरीब और ग़रीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए रह गए हैं। और यदि मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था बंद कर दी जाय तो निश्चित ही सरकार के प्राथमिक विद्यालयों में ताले लटक जाएंगे। गरीब हैं इसलिए स्कूलों में गरीबों के बच्चों से वह सब कराया जाता है जो शायद अंग्रेजी शासन काल में भी नहीं होता रहा होगा। अब देखिए फरेंदा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 लोहिया मार्केट के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से क्या क्या करवा जा रहा है। बच्चों से बर्तन तक साफ करवाया जाता तो गनीमत था, यहां नन्हें हाथों से शौचालय तक साफ करवाया जा रहा है। स्कूल के आसपास के लोगों ने बताया कि बच्चों का यह तो रोज का काम है।

स्कूल में बच्चों के नन्हें हाथों से बर्तन धोने से लेकर शौचालय साफ करने का वीडियो वायरल हुआ है। बताया गया कि प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों से प्लेट,भगौना व शौचालय साफ कराया जाना आम बात है। बच्चों द्वारा किए जा रहे इस काम को सबने देखा सिर्फ स्कूल का प्रधान अध्यापक गौश आजम ही नहीं देख पाया जो न केवल स्कूल में मौजूद था, वही बच्चों से यह सब करवा रहा था। पूछने पर उसने कहा कि उसे ऐसी कोई जानकारी नहीं है। जिले का फरेंदा क्षेत्र प्राथमिक शिक्षा के मामले में बड़ा अजीब है। इसी क्षेत्र के फरेंदा खुर्द गांव के प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी के दिन प्रभात फेरी में महिला टीचर स्कूटी से चल रही थी और बच्चे पैदल चल रहे थे। बीएसए तक इसकी शिकायत हुई, वीडियो वायरल हुआ लेकिन शिक्षिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि उसका पति भी स्थानीय इंटर कालेज में शिक्षक है, रसूखदार है और बीएसए तक सीधी पंहुच रखता है।

बच्चों से शौचालय साफ कराने के वायरल वीडियो के बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया की जानकारी मिली है। मै स्कूल पर गया भी था और प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया की प्रकरण की जानकारी है। खण्ड शिक्षा अधिकारी फरेंदा को जांच करने को कहा गया है, रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई होगी। फिलहाल स्कूल में बच्चों से शौचालय साफ कराने जैसा कोई मामला यदि किसी निजी स्कूल का होता तो प्रिंसिपल से लेकर स्कूल के मैनेजर तक थाने के लाक अप में होते, यहां इस घटना से अभिभावकों में रोष के बीच स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जगह जांच का कोरम पूरा किया जा रहा है। कस्बे के लोगों का कहना है उन्हें फिलहाल शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More