Gujarat Assembly Election : दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान जारी, PM मोदी ने डाला वोट, यूपी-बिहार में भी हो रहा उपचुनाव

नया लुक ब्यूरो


गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हो गई। इसके साथ उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और खतौली, रामपुर विधानसभा के लिए भी मतदान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर बिहार के मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा के लिए भी उपचुनाव पर वोटिंग शुरू हो गई है। ‌ आज मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। दूसरे फेज में करीब ढाई करोड़ मतदाता 833 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की।वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र के उत्सव की सभी को बधाई। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भी धन्यावाद कहा है।

उन्होंने कहा, लोकतंत्र का यह उत्सव जनता ने बहुत सही तरीके से निभाया, गुजरात के लोगों का धन्यवाद करता हूं, मैं इलेक्शन कमीशन को भी धन्यवाद करता हूं। भाजपा और आम आदमी पार्टी सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। अन्य दलों में भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 और बहुजन समाज पार्टी ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। आज हो रहे गुजरात के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की किस्मत दांव पर है। वे अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट से चुनाव मैदान में हैं।

वहीं, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी अहमदाबाद की वीरमगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं। वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं।‌‌ लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस हावी रही थी और 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं। बता दें कि गुजरात में पहले चरण एक दिसंबर को 84 सीटों पर मतदान हुआ था। ‌ गुजरात विधानसभा और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजे आठ  दिसंबर को आएंगे। ‌

National

जुलाई में होगा ‘भारत को जानो कार्यक्रम’ 31 मई तक होंगे आवेदन

  नई दिल्ली। भारत को जानो कार्यक्रम (नो इंडिया प्रोग्राम) का 75वां संस्करण 7 से 27 जुलाई 2024 के बीच निर्धारित किया गया है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। नो इंडिया प्रोग्राम (KIP) भारतीय प्रवासी युवाओं के लिए विदेश मंत्रालय की एक पहल है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, केआईपी का प्राथमिक […]

Read More
National

Big News for AAP: केजरीवाल को कोर्ट से मिली राहत, अब क्या होगा आगे? पढ़ें

लोकसभा चुनाव_2024 के बीच दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत शाश्वत तिवारी दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम […]

Read More
National

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा, बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के. विक्रम राव सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने पचास वर्ष पुराने बड़ौदा डायनामाइट केस का उल्लेख किया। वे अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर विचार कर रहे थे। खंडपीठ के दूसरे जज थे न्यायमूर्ति दीपांकर दत्त। दिल्ली के मुख्यमंत्री के वकील का अनुरोध था कि लोकसभा चुनाव प्रचार हेतु […]

Read More