मऊ जिले का इनामिया गैंगेस्टर नशीली दवाओं के साथ धराया

कठेला पुलिस को सोनबरसा पुल से मिली कामयाबी

तीन साल से पुलिस टीम को चकमा देकर चल रहा था फरार


सिद्धार्थनगर। कठेला समय माता थाने की पुलिस ने मऊ जिले के इनामिया गैंगेस्टर को सोमवार की शाम क्षेत्र के सोनबरसा पुल से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गैगेंस्टर के पास से पुलिस ने 72 प्रतिबंधित नशीली दवाएं और ढाई सौ रुपये भी बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर गिरफ्तार कर लिया। कठेला थाने के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम वह कठेला कोठी तिराहे पर पैदल गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मऊ जिले के 15 हजार रुपये का इनामिया गैंगेस्टर व शातिर लुटेरा धनन्जय पासवान पुत्र राम प्यारे निवासी कौड़ीराम टोला जरलही थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर सोनबरसा पुल के पास बैठा है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और संबंधित गैगेस्टर को दबोच लिया। तलाशी के दौरान गैंगेस्टर के पास से 72 प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ 250 रुपये नगद बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह गैंगेस्टर गोरखपुर, मऊ और आजमगढ़ जिले के कई थाना क्षेत्रों में अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर व्यापारियों के साथ लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वर्ष 2020 से ही पुलिस को चकमा देकर लुक छिपकर रह रहा था। इस दौरान वह अपना खर्चा चलाने और शौक पूरा करने के लिए नेपाल से प्रतिबंधित दवा लाकर खुद सेवन करने के साथ ही क्षेत्र में लोगों को बेंचकर पैसा कमाता था। इसके गिरफ्तारी के लिए मऊ जिले के एसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।

इन थानों में दर्ज हैं मुकदमें

गोरखपुर जिले के उरुवा बाजार, बड़हलगंज, सहजनवा, गगहा, बांसगांव, आजमगढ़ जिले के जियनपुर, मऊ जिले के दोहरीघाट थाने में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।

 

 

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More