प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से वंचित गर्भवती के पंजीकरण में मददगार बन रहीं ANM

  • स्वास्थ्य विभाग ने छूटे लाभार्थियों को योजना से जोड़ने के लिए ANN को सौंपी है जिम्मेदारी
  • टीकाकरण कराने पहुंच रही गर्भवती का योजना में पंजीकरण होने की आशा की डायरी से ली जा रही जानकारी
  • डायरी में पंजीकरण की सूचना न होने पर ANM लाभार्थियों का भर रहीं फार्म

सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य विभाग ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के लाभ से वंचित गर्भवती को योजना से जोड़ने के लिए ANM को जिम्मेदारी सौंपा है। छाया VHND सत्र पर टीकाकरण कराने पहुंच रही गर्भवती का योजना में पंजीकरण है या नहीं इसकी आशा की डायरी से जानकारी ली जा रही है। डायरी में पंजीकरण न होने की सूचना पर PMMVY लाभार्थियों का तत्काल फार्म भर कर गर्भवती को लाभ दिलाने में मददगार बन रही हैं।

योजना की जिला समन्वयक वर्तिका ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी क्षेत्र की आशा व संगिनी का है, लेकिन अभी भी बहुत से लाभार्थी का पंजीकरण योजना में नहीं हो सका है।  जबकि छाया VHND सत्र पर पहली बार गर्भवती का टीकाकरण हो रहा है। ऐसी छूटी लाभार्थियों को योजना के तहत पंजीकरण कर लाभ दिलाने के लिए CMO स्तर से पत्र जारी कर ANM को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गृह भ्रमण कर छूटे लाभार्थियों का चिन्हिकरण

योजना के कार्यक्रम सहायक प्रदीप भारती ने बताया कि क्षेत्र की आशा योजना के लाभ से वंचित लाभार्थियों के चिन्हिकरण के लिए घर-घर भ्रमण कर रही हैं। इस भ्रमण के दौरान वह पता कर रही हैं। कि घर में मौजूद महिलाओं के कितने बच्चे हैं। हाल ही में जन्म लिए बच्चे की मां को योजना का लाभ मिला है या नहीं। अगर लाभ नहीं मिला है तो उनकी डिटेल लेकर पंजीकरण कराया जा रहा है।

आशा डायरी में नाम न होने पर भरा जा रहा फार्म

शोहरतगढ़ क्षेत्र के पल्टादेवी उपकेंद्र की ANM गीता गुप्ता बताती हैं कि छाया VHND सत्र पर टीकाकरण कराने आ रही पहली बार गर्भवती का PMMVY में पंजीकरण होने की जानकारी आशा-संगिनी से ली जा रही है। डायरी में जिस लाभार्थी का नाम नहीं है, उनका फार्म भर कर ब्लॉक को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत गर्भवती को तीन किस्तों में 5000 रुपये पोषण के लिए मिलते हैं।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More