टीबी क्लीनिक से अंजली को मिली नई जिंदगी

गले के टीबी के प्रति थीं लापरवाह

चिकित्सक की सलाह मानी तो मिली टीबी से मुक्ति

अब दूसरों का बढ़ा रही हैं हौसला


सिद्धार्थनगर। नौगढ़ शहर के रामनगर वार्ड निवासी अंजली (19) के गले में वर्ष 2018 से गिल्टी (लिम्फ नोड) था। इस बीमारी को अच्छे चिकित्सक को दिखाकर उपचार कराने की बजाय वह लापरवाह बनी रहीं। लगभग तीन साल की लापरवाही के बाद दिक्कत बढ़ी तो महराजगंज जिले के एक चिकित्सक की सलाह पर उन्होंने उपचार प्रारंभ किया। इस बीच अंजली के शरीर का खून कम होता चला गया और शरीर भी काला पड़ने लगा। परेशान हालात में वह जिला अस्पताल पहुंची तो चिकित्सक ने टीबी की आशंका जताते हुए उन्हें टीबी क्लिनिक भेज दिया। जांच में टीबी की पुष्टि हुई और फिर इलाज शुरू हुआ।

स्वस्थ हो चुकी अंजली अब दूसरे टीबी रोगियों का मनोबल बढ़ाती हैं और उनकी मदद करती हैं। अंजली बताती हैं कि वह गले में गिल्टी होने के बाद भी लापरवाह बनी रहीं। वह कभी दवा करातीं तो कभी-कभी दवा सेवन छोड़ देती थी। दवा खाने का कोई समय निर्धारित नहीं था। दिसंबर 2020 में महराजगंज जिले के कोल्हुई में निवास कर रही उनकी दीदी ने एक चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक को टीबी का संदेह हुआ तो उन्होंने दवा चलाया,  लेकिन उन्हें टीबी होने की जानकारी नहीं दी गई। वह बताती हैं कि इस दौरान दीदी ने भी परहेज की जानकारी देकर दवा खाने की सलाह दी। अंजली बताती हैं कि इस बीच उनके शरीर का खून कम होने लगा और शरीर काला पड़ने लगा। इससे वह परेशान हो उठीं। जिला अस्पताल के चिकित्सक की सलाह पर टीबी क्लिनिक पहुंची तो जांच कराई गई। मार्च 2021 में हुई जांच में टीबी की पुष्टि हुई। इसके बाद छह माह के नियमित दवा सेवन से उन्होंने टीबी को मात दिया है। अब वह टीबी चैंपियन बनकर टीबी क्लिनिक में आने वाले मरीजों को अपना उदाहरण देकर बीमारी से लड़ने का साहस दे रही हैं।

खिलाती हैं तीन मरीजों को दवा

टीबी चैंपियन अंजली ने टीबी क्लिनिक में मरीजों को बीमारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ तीन मरीजों को नियमित दवा का सेवन कराने का बीड़ा उठाया है। नौगढ़ शहर के निवासी तीनों मरीजों को वह हर 15 दिन पर दवा देकर सेवन करने की सलाह देती हैं। 15 दिनों के बाद मरीज के पहुंचने पर बातचीत कर सेहत का हाल जानती हैं, फिर अगले 15 दिनों का दवा देकर खाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

चैंपियन करती हैं प्रोत्साहित

नौगढ़ शहर के कृष्णानगर निवासी काजू (बदला नाम) टीबी मरीज हैं। वह बताते हैं कि टीबी क्लिनिक में चैंपियन अंजली से उन्हें हर 15 दिन पर दवा मिलता है। वह नियमित दवा सेवन के लिए प्रोत्साहित करती रहती हैं और समझाती हैं कि दवा के सेवन से टीबी जड़ से खत्म हो जाएगी।

Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More