The beginning of the Mahakumbh of football : कतर में फीफा वर्ल्ड कप की हुई शानदार ओपनिंग सेरेमनी, उद्घाटन मैच में मेजबान की टीम हारी

नया लुक ब्यूरो


फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप का रविवार रात कतर की राजधानी दोहा के अल बेत स्टेडियम में शानदार सेरेमनी के साथ आगाज हुआ । ‌इस कार्यक्रम में दुनिया भर के तमाम दिग्गज कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सबसे पहले कतर के रेगिस्तान को दिखाया गया। हॉलीवुड एक्टर मोर्गन फ्रीमैन ने भी समारोह में हिस्सा लिया। ओपनिंग सेरेमनी में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से हजारों फैन्स को मंत्र-मुग्ध कर दिया। बीटीएस बैंड के जंगकुक की प्रस्तुति देखने लायक थी।

इसके अलावा लोकल कलाकार फहद अल कुबैसी का भी जलवा देखने को मिला। फीफा वर्ल्ड कप के सेरेमनी में 900 से ज्यादा कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी। आखिर में झंडे लहराकर, टीमों की जर्सी पहले कलाकारों ने डांस किया। आतिशबाजी के साथ ओपनिंग सेरेमनी खत्म हुई। बता दें कि भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी समारोह में उपस्थित हुए। महान अमेरिकी अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने कहा, ‘फुटबॉल दुनिया भर में फैला है। यह शानदार खेल राष्ट्रों को एकजुट करता है।

यह विभिन्न समुदायों को भी एक साथ लाता है। फीफा वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर कतर पिछले 12 सालों से तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन दुर्भाग्य यह रहा कि उद्घाटन मैच में ही कतर को हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया। इसमें इक्वाडोर ने 2-0 से कतर को हरा दिया। विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोई मेजबान टीम उद्घाटन मुकाबले में हारी है। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन आमतौर पर मई-जून में आयोजित किया जाता है लेकिन कतर में गर्मी की वजह से इस बार यह नवंबर, दिसंबर में किया जा रहा है।

फीफा वर्ल्ड कप में 32 टीमें खेलने पहुंची हैं, 18 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल…

लगभग एक महीने तक चलने वाले फीफा वर्ल्ड कप में मौजूदा चैंपियन फ्रांस समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को चार-चार के कुल आठ ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप राउंड के जरिए कुल 16 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद नॉकआउट मैच शुरू हो जाएंगे। 12 दिनों तक चलने वाले ग्रुप स्टेज के दौरान हर दिन चार मैच खेले जाएंगे। हर ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें अंतिम-16 में आगे बढ़ेंगी। 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल मैच के साथ इस टूर्नामेंट की समाप्ति होगी।

ग्रुप A: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड,

ग्रुप B: इंग्लैंड, ईरान, अमेरिका, यूरो प्ले ऑफ

ग्रुप C: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड

ग्रुप D: फ्रांस, इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ 1, डेनमार्क, ट्यूनीशिया

ग्रुप E: स्पेन, इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ 2, जर्मनी, जापान,

ग्रुप F: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया,

ग्रुप G: ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, कैमरून,

ग्रुप H: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक है।

Sports

भारत की बेहतरीन गेंदबाजी, बांग्लादेश को 45 रनों से करारी शिकस्त

सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने किया बड़ा कारनामा भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर बनाया 145 रन सिलहट। यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों और उसके बाद रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
Sports

ऋषभ की धांसू पारी के बाद आखिरी गेंद पर जीती दिल्ली कैपिटल्स (DC)

गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम 225 रनों के बदले 221 रन ही बना सकी अक्षर पटेल ने तीन नम्बर पर आकर शानदार 66 रनों की पारी खेली नई दिल्ली। जीत की पटरी पर लौट चुकी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एक बार फिर गुजरात टाइटंस (GT) को हरा दिया। कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर […]

Read More