
जिला कृषि अधिकारी ने बांसी तहसील क्षेत्र में चलाया जांच अभियान
सिद्धार्थनगर। उवर्रक और बीज में मिलावटी रोकने के लिए शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी ने बांसी तहसील क्षेत्र के उवर्रक की दुकानों पर छापा मारा। दुकान छोड़कर भागे तीन दुकानों का लाईसेंस निलिंबित करने की कार्रवाई की। साथ 10 नमूना जांच के लिए भेजा। छापामारी शुरू होने पर कई दुकानदार बंद करके भाग गए थे। जनपद में DAP की किल्लत जारी है, किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं।
इसलिए मिलावटी की आशंका बढ़ गई है। मिलावटी रोकने के लिए जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने बांसी तहसील क्षेत्र के पेडारी, कलनाखोर, सकारपार, गोनहाताल, गोहर, पटखौली और बांसी कस्बे में दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान खाद में मिलावटी की आशंका को देखते हुए दो दुकानों से खाद का नमूना एकत्र किया गया। जबकि आठ दुकानों से गेहूं के बीज का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। छापा मारे जाने की जानकारी मिलने के पर दुकानदार सटर बंद करके भाग गए थे।
जबकि दुकान पर बाइक आदि खड़ी पायी गई। गड़बड़ी करने की आशंका को देखते हुए तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि DAP की कमी नहीं होने पाएगी। 50 हजार बोरी DAP समितियों पर भेजा गया है। प्राइवेट पर भी आपूर्ति है। ऐसे में किसान घबराएं नहीं। DAP की कोई कमी नहीं होने पाएगी। अगर कहीं अधिक मूल्य कोई लेता है तो सूचना दें। इसके बाद संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।