‘क्रैक’ में एक्शन स्टंट्स करते नजर आएंगे: विद्युत जामवाल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रैक’ में कई स्पोर्ट्स बेस्ड एक्शन स्टंट्स करते नजर आएंगे। विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घुमावदार रास्ते पर रोलर ब्लेडिंग करते हुए दिखाई दिए। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, कि रोलर ब्लेडिंग स्पिरिट के बारे में ज्यादा है ना कि ताकत के बारे में।

बताया जा रहा है कि फिल्म क्रैक में मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में होने वाले एक्सट्रीम स्पोर्ट्स के जज्बे को दिखाया गया है। इस फिल्म को लेकर विद्युत ने कहा, कि इंडस्ट्री में फिल्मों को लेकर जिस तरह की परिस्थितियां हैं ऐसे अब हमें अपनी सीमा के दायरे को तोड़कर कुछ अलग और इंट्रस्टिंग कॉन्सेप्ट पर फिल्में बनानी होंगी। इस फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और अर्जुन रामपाल भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल, 2023 में रिलीज होने जा रही है। (वार्ता)

 

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More