हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

मेडिकल कॉलेज में हंगामा, परिजन का आरोप प्राचार्य अपने सहयोगियों के साथ न किए होते मारपीट तो बच जाती जान


प्रतापगढ़। हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। आरोप है कि यदि युवक को अस्पताल पहुंचाने वाले प्रधान को प्राचार्य और उनके सहयोगियों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले न किए होते तो शायद किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती कराकर युवक की जान बचाया जा सकता। पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने माना। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन घर ले जाकर रख दिए हैं।

जेठवारा थाना क्षेत्र के नगियापुर पर्वतपुर निवासी सूरज (18) पुत्र राम विलास जयपुर में रहकर किसी कंपनी में काम करता था। चार दिसंबर को उसकी बड़ी बहन रोशनी की बारात आनी थी। बहन की शादी की तैयारी करने के लिए सूरज शनिवार सुबह गांव पहुंचा। दोपहर बाद वह घर से पर्वतपुर स्थित जगदीश सिंह के ईंट भट्ठे पर अपने साथियों के साथ चला गया। एक ट्रैकटर पर बैठकर ईंट गिराने के लिए कहीं जा रहा था। मानधाता थाना के वैशपुर गांव के पास चलती ट्रैक्टर से सूरज नीचे गिर गया।

इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर ईंट भट्ठा संचालक जगदीश सिंह का बेटा नौबस्ता के पूर्व प्रधान अजय सिंह हादसे में घायल सूरज को लेकर मानधाता PHC  पहुंचा। चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। अजय सिंह का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भर्ती करने से इनकार कर दिये। विरोध करने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अपने दो सा‌थियों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान की पिटाई कर दी। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में घायल सूरज को कागज में भर्ती कर सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया। उसे देखने के लिए एक भी चिकित्सक वार्ड में नहीं पहुंचे। रात भर पूर्व प्रधान कोतवाली में पड़ा रहा। सुबह मौत होने के बाद हंगामा शुरू हो गया ।

Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More