
मेलबर्न। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने T20 विश्व कप 2022 के फाइनल में रविवार को इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद कहा कि शाहीन शाह अफ़रीदी की चोट ने उन्हें मैच से बाहर कर दिया। इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में हैरी ब्रूक का कैच लेते हुए शाहीन के घुटने में चोट लग गई थी।
शाहीन विश्व कप से पहले ही घुटने की चोट से उभरकर टीम में वापस आए थे। शाहीन ने कैच सफलतापूर्वक पकड़ लिया, लेकिन इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। जब बाबर ने उन्हें 16वें ओवर के लिये बुलाया तो वह एक गेंद ही फेंक सके और दोबारा मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने 13 रन देकर ओवर पूरा किया। (वार्ता)