संगठन के बल पर नगर निकाय चुनाव में होगा कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन: बृजलाल खाबरी

लखनऊ। आज जनपद मऊ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की मौजूदगी में प्रारंभ हुई। जहां पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जनपद के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें और कार्यकर्ताओं के बल पर हम नगर निकाय का चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता में वृद्धि करना एवं बूथ से लेकर जिला स्तर में कार्यकर्ताओं का सम्मान करना मेरा पहला लक्ष्य होगा सपा, बसपा और भाजपा चुनाव में अनर्गल मुद्दे उठाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संकल्पित हैं। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचीव मनिंद्र मिश्रा, बालकृष्ण चौहान, अमरेशचंद्र पाण्डे, नसीम अहमद, घनश्याम सहाय, राना खातून, सुरेश बहादुर, सिंह, अवनीश सिंह, राजकुमार राय, शीला भारती, मधसूदन त्रिपाठी, अकरम प्रिमियर, रमन पाण्डे, मनोज गिहार, एस के मिश्रा, सोहेल नोमानी, उमाशंकर सिंह, माधवेंद्र बहादुर सिंह, विनोद कुमार, शिवजी कन्नौजिया, रामकरण यादव, शीला राजभर, अनिल जायसवाल, महेंद्र सोनकर, सिकंदर प्रसाद, मुकेश राजभर, शाहिद फारूकी, आफताब आलम, राजमंगल यादव,  इत्यादि उपस्थित रहे।

Raj Dharm UP

चार जून की प्रतीक्षा, माफिया की उसके बाद नहीं होगी रक्षा

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- चार जून के बाद माफिया मुक्त राज्य घोषित होगा उत्तर प्रदेश अब मटियामेट करने की कसम खा ली है यूपी के सीएम ने, जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं योगी ए. अहमद सौदागर लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पर विपक्षी दल लगातार आरोप लगाते रहे कि उन्होंने अपने सजातीय अपराधियों […]

Read More
Raj Dharm UP

बड़ी घटना से पसरी सनसनी: पिता ने मां पत्नी सहित पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारकर दी जान सीतापुर जिले के मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में हुई यह घटना ए. अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अपनों के हाथों अपनों का खून करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ, देवरिया और बाराबंकी जिले में हुई कई घटनाओं को […]

Read More
Raj Dharm UP

दावे फेल जारी है हैवानियत: तमाम कोशिशों के बावजूद थम नहीं रहीं दुष्कर्म की घटनाएं

हिफाजत बनी चुनौती: राजधानी लखनऊ नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में महिलाओं व लड़कियों की हिफाजत चुनौती बनती जा रही है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले शांत भी नहीं पड़े कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची […]

Read More