टरकाती रही पुलिस और दौड़ती रही पीड़िता

कई घंटे बाद जागी पुलिस तब की रिपोर्ट दर्ज

एक वहशी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश

घटना को लेकर उलझी रही तीन थानों की पुलिस

लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी सस्पेंड, स्टेशन अफसरों को नोटिस

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। विभूतिखंड क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आकाश तिवारी नाम के एक वहशी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस जघन्य घटना में शामिल दूसरा दरिन्दा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक जांच में सामने आया है कि एक कोचिंग में पढ़ाने वाली एक युवती को वहशियों ने दबंगई के दम पर उसकी इज्जत पर डाका डाला था। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और उम्मीद है कि वह भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार विभूतिखंड क्षेत्र में एक युवती के साथ बेखौफ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।

बहू बेटियों की सुरक्षा पर सदैव तत्पर रहने वाली पुलिस की कार्यशैली पर एक नजर

दुष्कर्म का शिकार हुई बेहाल युवती किसी तरह गोमतीनगर स्थित हुसड़िया चौराहे पर पहुंची और लोगों से मदद की गुहार लगाई। बेबस युवती एक राहगीर के मोबाइल फोन लेकर अपने स्कूली मित्रों को फोन किया। जानकारी मिलते ही दोस्त मौके पर पहुंचे और हुसैनगंज थाने ले गए तो वहां की पुलिस गोमतीनगर क्षेत्र की घटना बता टरका दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद पीड़िता अपने समर्थकों के साथ विभूतिखंड थाने की दहलीज पर कदम रखा कि वहां की पुलिस भी खूब तत्परता दिखाई और रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की, सोशल मीडिया पर वायरल होते देख काफी जद्दोजहद के बाद रिपोर्ट दर्ज की। हालांकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ़ आदेश है कि थानों में फरियादियों की फरियाद को संज्ञान में लेते हुए पुलिस तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई करे, लेकिन इसके बावजूद भी राजधानी लखनऊ की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पीड़िता को टरकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

काफी देर के बाद जागी पुलिस पीड़िता की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह का कहना है कि गैंगरेप करने वाले आकाश तिवारी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में हुसड़िया चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि तीन स्टेशन अफसरों को नोटिस दी गई है। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More