मोदी ने हरिद्वार के देवपुरा में HDFC बैंक का किया शुभारंभ

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के 75 जिलों में स्थित 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिटों को राष्ट्र को समर्पित किया जिनमें उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक भी शामिल था। नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल बैंकिंग यूनिटों का जिक्र करते हुये कार्यक्रम को ऑन लाइन सम्बोधित करते हुये कहा कि तकनीक के सही इस्तेमाल का यह विश्व के सामने उदाहरण है। इसके अन्तर्गत पेपर लैस बैंकिंग सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास और संकल्प है कि देश के हर कोने तथा अन्तिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचे। जन धन खातों के महत्व के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि आज इन खातों का महत्व पूरा देश देख व समझ रहा है। बैंक खातों की वजह से ही बैंकों के माध्यम से पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ ने भारत के बैंकिंग डिजिटल प्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की है, जिसका श्रेय भारत के गरीबों को जाता है, जिन्होंने इसे जीवन का हिस्सा बनाया।

इस मौके पर उन्होंने यू0पी0आई0 ऐप, जैम पोर्टल, डिजिटल करेंसी आदि की विशेषताओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर जनपद हरिद्वार के देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक में आयोजित कार्यक्रम में देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक के डिजिटल बैंकिंग यूनिट का शुभारम्भ केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान आदि ने दीप प्रज्ज्वलित तथा फीता काटकर किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने डिजिटल बैंकिंग यूनिटों का जिक्र करते हुये कहा कि हमारी सरकार ने जितनी तेजी से सारे संसाधन उपलब्ध कराये उसी का परिणाम है, जो देश नम्बर वन माने जाते थे, वे हमसे पिछड़ गये हैं। आज हमारा देश सबसे आगे है।

अजय भट्ट ने डिजिटल बैंकिंग यूनिटों का उल्लेख करते हुये कहा कि इसके माध्यम से बहुत सारी सुविधायें मिलेंगी तथा लेन-देने काफी साफ-सथुरा होगा। उन्होंने कहा कि आज हम ब्रिटेन को पीछे छोड़कर पांचवीं आर्थिक शक्ति बन गये हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल के क्षेत्र में हम निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री तथा आर0बी0आई को धन्यवाद देते हुये कहा कि मोदी ने आज 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिटों को देश को समर्पित किया, जो अपने आप में अभिनव प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार इस प्रयास से सामान्यजन को डिजिटल तकनीक से जोड दिया है तथा इससे आम जनता को काफी फायदा होगा। विधायक मदन कौशिक ने कार्यक्रम में कहा कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट में तकनीक का पूरा उपयोग किया गया है।

उन्होंने इसके लिये स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी बैंक की कार्य प्रणाली की भी सराहना की। इस मौके पर विशिष्टजनों को पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आरबीआई गवर्नर डॉ. शक्तिकान्त दास(ऑन लाइन शामिल) राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, मीडिया प्रभारी लव शर्मा, एचडीएफसी सर्किल हैड बकुल सिक्का, ब्रांच मैनेजर विपुल गोयल, कलस्टर हैड सारिका गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर संजय सन्त, नितिन, मनप्रीत पाहवा, तनूज रमन सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। (वार्ता)

Chhattisgarh National Religion

विशेष: रामनवमी के पावन अवसर पर रामनाम को पूर्णतया समर्पित, “रामनामी” संप्रदाय का जिक्र बेहद जरूरी

शाश्वत तिवारी छत्तीसगढ़ के जांजगीर के एक छोटे गांव चारपारा से स्थापित हुआ “रामनामी” संप्रदाय भले ही बहुत बड़ी संख्या के अनुयायियों वाला न हो, फिर भी जो है, जितना है, वह अद्भुत है। इस संप्रदाय के लोग पूरे शरीर पर राम नाम का गोदना गोदवा कर रहते हैं। शरीर पर सफेद वस्त्र पहनते हैं, […]

Read More
National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More
National Uncategorized

जीत के लिए दम भरते दावेदार,  विपक्ष के दावे में कितना है दम

  मधुकर त्रिपाठी| देश धीरे धीरे लोकसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मोदी और उनकी टीम जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे तो यह साफ हो जाता है कि वे अपने प्रचंड जीत के […]

Read More