भारत ने जीती बधिर T20 चैंपियंस ट्रॉफी

अजमन। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने वीरेंद्र सिंह (50 नाबाद) के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर DICC T20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 का खिताब जीत लिया है। भारत ने यहां रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 141 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 101 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। कप्तान वीरेंद्र ने टीम की अगुवाई करते हुए अर्धशतक जड़ा, जबकि उनका साथ देते हुए इंद्रजीत यादव ने 40 रन की पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका के लिए आर डु प्लेसिस ने 23 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और प्रोटियाज 101 रन पर सिमट गई। भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (IDCA) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रोमा बलवानी ने कहा, “यह एक बहुत ही खास टूर्नामेंट था, क्योंकि टीम IDCA  भारत में 2018 में आयोजित आखिरी टूर्नामेंट के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रही थी। इस टूर्नामेंट में कप्तान और कोच एम.पी. सिंह एवं देव दत्त की सहायता की आवश्यकता थी। टीम ने सभी राउंड रॉबिन मुकाबले और सेमीफाइनल जीतने के बाद आज फाइनल में विजयी बनकर उभरने के लिए जो दृढ़ता दिखाई है वह तारीफ के काबिल है। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई।

KFC इंडिया के महाप्रबंधक मोक्ष चोपड़ा ने कहा, कि DICC T20 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश करने और विजेता के रूप में उभरने के लिए भारतीय बधिर क्रिकेट टीम जोश अद्भुत और प्रेरणादायक रहा है। KFC क्षमता मंच के तहत हम भारतीय बधिर क्रिकेट संघ के प्रधान प्रायोजक होने पर गर्व महसूस करते हैं। हम विशेष रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों और क्रिकेट के खेल के विकास का समर्थन करना जारी रखेंगे। IDCA के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा, “हम DICC T20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 टूर्नामेंट की कुशलतापूर्वक व्यवस्था करने के लिए अध्यक्ष स्टीफन पिचोव्स्की की अध्यक्षता में DICC प्रबंध समिति को धन्यवाद देते हैं। साथ ही हम हमारे कोचों और हमारे कप्तान वीरेंद्र सिंह को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी दिलाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। (वार्ता)

Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More
Sports

क्रिकेट की दुनिया के लिए दुखद खबर, इंग्लैंड के स्पिनर जोश बेकर का निधन

20 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, मौत के कारण का अब तक कोई पता नहीं लंदन। इंग्लैंड के वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले स्पिनर जोश बेकर का निधन हो गया है। वह 20 वर्ष के थे। वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बेकर के निधन की […]

Read More