यहां कैसिनो की तर्ज पर चल रहा था जुआ, पुलिस ने छापा मारकर 11 लोगों को किया गिरफ्तार

महराजगंज। जिले के नौतनवां कस्बे में भी नेपाल के कैसिनो की तरह जुआ घर का संचालन हो रहा था। बुद्ध वार की रात स्थानीय पुलिस की छापामारी में यह खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से चार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लाखों रूपए नगद बरामद किया है। मजे की बात यह है कि जुआ खेलाने का काम कस्बे के अस्पताल चौराहे पर एक नामचीन शख्स के घर चल रहा था। भाजपा नेता को बदलें में डेढ़ लाख रूपए मिलता था। सूत्रों का कहना है कि इस जुआ घर में प्रतिदिन तीन से पांच लाख तक जुआ रोज हो रहा था। आस पास के लोगों की गोपनीय शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन जिस घर में जुआ चल रहा था,उसके मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला एडिशनल एसपी के संज्ञान तक पहुंचा तो वे चौंक गए। उन्होंने कहा कि मामला बड़ा है और निश्चित रूप से मकान मालिक इस जरायम में भागीदार माना जाएगा। उन्होंने मुकामी पुलिस से पूरी जानकारी लेकर कुछ करने का भरोसा दिया है।

बता दें कि नौतनवा कस्बे के अस्पताल तिराहे के निकट एक मकान मे चल रहे जुआ के ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की। यहां जुआ खेला रहे मुखिया के साथ 11 लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से दो गड्डी ताश, एक कैसिनो बोर्ड के अलावा कुछ भारतीय और नेपाली मुद्रा के नोट भी बरामद किए हैं। पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी 11 आरोपियों का जुआ अधिनियम में चालान कर दिया है। त्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से उक्त स्थान पर जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। इसको देखते हुए मयफोर्स उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। मौके से 11 लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी जुआरियों को जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान की कार्रवाई की गई है।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More