चिनहट में नवविवाहिता की हत्या, पति फरार

हिम सिटी पार्ट टू की घटना कमरे में मिला शव

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। घरेलू विवाद या फिर कोई और वजह को लेकर राजधानी लखनऊ में हो रही सिलसिलेवार घटनाएं थम नहीं रही है। चिनहट क्षेत्र के देवा रोड स्थित हिम सिटी पार्ट टू में शनिवार को एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल की, लेकिन इससे पहले नवविवाहिता का पति भाग निकला। इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि गला दबाकर मौत की नींद सुलाया गया है, जबकि पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। आसपास में रहने वाले लोगों की मानें तो प्रथम द्रष्टया हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

मूलरूप से बस्ती जिले के कोतवाली नगर स्थित कठुआ भरतपुर निवासी कृष्णा यादव की शादी दो साल पहले यानी वर्ष 2020 में 22 वर्षीय आशा देवी के साथ हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था और चिनहट क्षेत्र के देवा रोड स्थित हिम सिटी पार्ट टू में रहने वाले सिद्धार्थ सिंह के मकान में किराए रहते थे। बताया जा रहा है कि कृष्णा यादव ठेलिया लगाकर नॉन वेज बेचता है, लेकिन वह इस समय बेरोजगार होकर घर में रहता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कृष्णा और आशा के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी। बताया जा रहा है कि रोज की तरह शनिवार को भी कृष्णा व आशा में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके कुछ देर बाद कृष्णा घर से लापता हो गया।

मकान मालिक सिद्धार्थ सिंह ने पुलिस को बताया कि वह आवाज लगाई तो जवाब न मिलने पर कैमरे गया तो देखा कि आशा बेड पर मृत पड़ी है। यह माजरा देख इसकी सूचना 108 को दी और राममनोहर लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक कृष्णा यादव की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद कृष्णा की भूमिका संदिग्ध है, लिहाजा पकड़े जाने पर ही साफ़ होगा कि मौत कैसे हुई है। इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह के मुताबिक आशा देवी के घरवालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More