चरित्र से नाखुश भतीजे ने चाचा को मारी गोली, 48 घंटे में गिरफ्तार

नितिन गुप्ता

कानपुर। अभियुक्त प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय महिपाल निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बिल्हौर ने पुलिस कस्टडी में कबूला कि वह चचेरे चाचा ललौनी उर्फ सुनील सिंह को कई बार घर आने के लिये मना कर चुका था लेकिन वह मान नहीं रहा था। कन्नौज के तिर्वा में बच्चे को अगवा कर चाचा सुनील सिंह ने हत्या कर दी थी जिसपर उसे आजीवन कारावास की सजा हुई। बीती 15 अगस्त 2022 को जेल से चाचा सुनील सिंह की रिहाई हुई थी। भतीजे ने 2 दिन पूर्व चाचा के सिर में तमंचे से फायर कर दिया था जिससे चाचा घायल हो गया। घटना पर मौके पर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह, सीओ राजेश कुमार, सीओ (प्रशिक्षु) रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष बिल्हौर अतुल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे थे, जिसपर एसपी आउटर ने तत्काल प्रभाव से 3 टीमें उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु लगा दी थी। वही घायल चाचा का इलाज हैलट अस्पताल कानपुर में चल रहा है।

अभियुक्त ने बताया कि चाचा का चरित्र अच्छा नहीं है, उनका चाल चलन अच्छा नहीं था। कई बार उन्हें अपने घर में आने के लिये मना किया, लेकिन वह कभी नहीं मानते थे। अक्सर घर में आ जाते थे। इससे गुस्साकर मैंने उन्हें गोली मार दी। यह कबूलनामा है चचेरे चाचा को गोली मारने वाले अभियुक्त प्रताप उर्फ गुड्डू का जिसने बीती 22 सितंबर को चाचा सुनील सिंह को गोली मार दी थी। पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर आउटर के निर्देश पर थाना बिल्हौर पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे के अंदर ही अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त के पास वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।

घटनाक्रम के मुताबिक थानाक्षेत्र बिल्हौर के अन्तर्गत बीती 22 सितंबर को ग्राम रसूलपुर में प्रताप उर्फ गुड्डू ने अपने चचेरे चाचा ललौनी उर्फ सुनील सिंह के सिर में गोली मार दी तथा मौके से फरार हो गया । घटना के संबध में पुलिस ने मु0अ0सं0 453/2022 धारा 307/506 आईपीसी पंजीकृत किया था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर आउटर तेज स्वरूप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इसके बाद थाना बिल्हौर पुलिस को घटना के जल्द खुलासे के लिये निर्देशि‍त किया। इस पर शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे लालपुर क्रासिंग के पास से पुलिस ने प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 महिपाल उर्फ चौधरी नि0 ग्राम रसूलपुर थाना बिल्हौर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 03 टीमों का गठन किया गया था। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू को माननीय न्यायालय पेशकर विधिक कारवाई की जा रही है।

15 अगस्त को जेल से चाचा रिहा हुआ था, चाचा ललौनी उर्फ सुनील सिंह भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। कन्नौज के तिर्वा में बच्चे टिल्लू उर्फ चंद्रप्रकाश का अपहरण कर 8 अप्रैल 2000 में उसकी हत्या कर दी थी। इसके लिये 23 नवंबर 2009 को ललौनी उर्फ सुनील सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। बीती 15 अगस्त को ही वह जेल से रिहा होकर छूटा था। बिल्हौर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस नाजायज 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस नाजायज 315 बोर व जामा तलासी में 300 रुपया नगद बरामद किए। अभियुक्त को गिफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन रंजीत कुमार, प्रभारी निरीक्षक बिल्हौर अतुल कुमार सिंह, उ0नि0 नीरज बाबू, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार विश्वकर्मा, का. पंकज सिंह, आशीष कुमार रहे।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More