एक शिक्षित और निपुण बच्चा गांव की तस्वीर बदलने में सक्षम

विद्यालय विकास के लिए कायाकल्प को मनरेगा से जोड़े सरकार: विजय मिश्र

विद्यालय हर गांव का भविष्य बदल सकता है विद्यालय : BSA


महराजगंज । विकास खण्ड घुघली के एक स्थानीय मैरेज हॉल में ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान व स्थानीय निकाय के सदस्यों, प्रधानाध्यापको की संगोष्ठी व उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में ब्लॉक के कई ग्राम सभाओ के प्रधानों ने प्रतिभाग किया व मिशन कायाकल्प तथा मिशन प्रेरणा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानों को खण्ड शिक्षा अधिकारी व डायट मेंटर SRG ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी घुघली विनयशील मिश्र ने मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षको का आह्वान करते हुए हर विद्यालय को निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने की महत्ता और आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर एसआर जी लवकुश वर्मा ने कहा कि शिक्षक विद्यालयों में अपने दिमाग के साथ दिल भी लगाए जिससे कि बेहतर परिणाम आ सके।

क्योंकि विकास की असली कहानी शिक्षा ही लिखती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि विद्यालय हर गांव का भविष्य बदल सकता है। जो बच्चा शिक्षित और निपुण होगा वह गांव की तस्वीर बदल सकता है। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनिरूद्ध कुमार निराला को सम्मानित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि निराला जैसे शिक्षक ‘बेसिक के मणि’ है। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष विजय मिश्र ने कहा कि यदि सरकार सही मायने में विद्यालयों का कायाकल्प करना चाहती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र
                                              कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र

तो इसे मनरेगा से जोड़े, इस अवसर पर मंच का संचालन राजेश कुमार उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर ग्रामसभा बिरैचा के ग्राम प्रधान बृजेश यादव सहित दर्जनों प्रधानों ने उपस्थित होकर सरकार के मंशा के अनुरूप प्राथमिक विद्यालयों में विकास का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुवात डायट मेंटर, SRG, ARP, खण्ड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र, BSA आशीष सिंह व ग्राम प्रधान संगठन के संरक्षक विजय मिश्र के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व प्राथमिक विदयालय बारीगांव के बच्चों ने स्वागत गीत व प्रार्थना प्रस्तुत किया।

संगोष्ठी में एआरपी पारस ने मिशन कायाकल्प, एआरपी परमानंद विश्वकर्मा ने निपुण लक्ष्य व एआरपी रविशंकर शुक्ल ने DBT के सम्बन्ध में प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया साथ ही साथ BEO विनयशील मिश्र ने कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए राजेश उपाध्याय व उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी संजय मणि त्रिपाठी, उपेन्द्र पाण्डेय,  प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों में घनश्याम यादव, राजू सिंह, अरविन्द गुप्ता, वीरेन्द्र यादव, रिजनानुल्लाह खान, शिक्षक डॉ धनन्जय मणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, राकेश राय, भूपेंद्र ओझा, प्रशान्त पाण्डेय, ओमप्रकाश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More