सोनौली बॉर्डर पर महिला तस्करो को पकड़ने मे बेबस हो रही है एसएसबी और पुलिस

उमेश तिवारी

सोनौली बॉर्डर के इन्डिया गेट से होकर महिला तस्कर भारत से समानों को लेकर खुलेआम जाती है और दो नम्बर गली से नेपाल से तस्करी कर भारत मे लाती है । महिलाओं की संख्या करीब 200 के आस पास है यह सुबह 8 बजे नास्ता कर सोनौली बॉर्डर पर पहुच कर प्रतिदिन रुटीन के हिसाब से सामान इधर से उधर करना इनका पेशा बन गया है ।सोनौली और नौतनवा तक तीन दर्जन गोदाम ,और कई दुकान से कैरिंग का काम होना एक आम बात है । सीमा पर एसएसबी के दर्जनों सीसीटीवी कैमरा लगे हैं । आने जाने वाले की रिकाडिंग भी होती है पर 200 महिलाये प्रतिदिन लाखों के समान इस पार से उस पार करने मे कोई कोताही नहीं बरततीं ।सीमा पर कस्टम ,पुलिस , एसएसबी के मुखबिर भी हैं उसके बाद भी नेपाल से कबाड ,कास्मैटिक , डुप्लीकेट मंजन, साबुन, तेल, सहित दर्जनो समान भारत आ रहे है। कुछ पकडे भी जाते है बाकी 80 प्रतिशत निकल जा रहे हैं । सीमा पर डी आई जी ,कप्तान , दौरा भी करते रहे हैं उसके बाद भी तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है । महिला तस्करों को पकडने से 40 प्रतिशत तस्करी रुकने का अनुमान है । वहीं अगर गस्त रात दिन हो तो पकडन्डी पर तस्करों पर लगाम लगाया जा सकता है ।

पुलिस और एसएसबी महिला तस्करों की धरपकड़ क्यों नही कर रही है यह एक बड़ा सवाल है। भारत नेपाल सीमाई क्षेत्र में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी व पुलिस की चौकसी लगातार जारी है । बीते गुरुवार की देर शाम एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने बॉर्डर क्षेत्र में अभियान चलाया। पगडंडियों के रास्तों पर आने-जाने वालों की तलाशी ली और पूछताछ भी की। पेट्रोलिंग का नेतृत्व एसएसबी निरीक्षक राजीव तिवारी व सोनौली कोतवाली के एसआई राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की। उनके साथ करीब एक दर्जन जवानों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर भारत-नेपाल सीमा के हरदी डाली गांव, चौराहे व पगडंडी रास्तों पर पैदल गश्त किया। गश्त में एसआई अखिलेश प्रताप सिंह, चंद्रकांत पांडेय आदि शमिल रहे। एसएसबी 66वीं वाहिनी बीओपी निरीक्षक राजीव तिवारी का कहना है कि सीमाई गांवों में लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया। भारत-नेपाल के पगडंडी रास्तों व सीमाई क्षेत्रों में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पूरी चौकसी बरती जा रही है। दो दिनों से भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों मे भारी वर्षा हो रही है उसके बाद भी रात मे गश्त जारी है ।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More