IRCTC घोटाला: जमानत रद्द करने के बाबत CBI ने तेजस्वी से 28 तक मांगा जवाब

नया लुक ब्यूरो।

पटना। आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है। तेजस्वी से 28 सितंबर तक जवाब मांगा गया है कि क्यों ने आपकी जमानत रद्द कर दी जाए। अगर सीबीआई की याचिका मंजूर हो जाती है तो तेजस्‍वी यादव को आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में जेल भी जाना पड़ सकता है। सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ दिल्ली कोर्ट का रुख किया है। सीबीआई ने इस मामले में उन्हें दी गई जमानत को रद्द करने की मांग की है। दिल्‍ली स्‍थ‍ित सीबीआई कोर्ट की विशेष जज गीतांजलि गोयल ने सीबीआई की याचिका पर तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर मामले में 28 सितंबर तक जवाब मांगा है।

2018 से जमानत पर हैं तेजस्वी

बता दें कि इस पूरे मामले में सीबीआई ने दिल्‍ली की विशेष अदालत में गुहार लगाई है। तेजस्‍वी यादव वर्ष 2018 से ही जमानत पर हैं। अगर कोर्ट सीबीआई की याचिका पर इस मामले में तेजस्‍वी यादव की जमानत खारिज करता है, तो बिहार में उप मुख्‍यमंत्री की उनकी कुर्सी संकट में पड़ सकती है। हालांकि अभी सिर्फ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लगातार सीबीआई जांच कर रही है। हाल ही में लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उनके साथ-साथ जमीन देकर रेलवे में नौकरी लेने वाले गोपालगंज निवासी हृदयानंद चौधरी को भी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे घोटाले में लालू परिवार के कई सदस्य आरोपित हैं।

Bihar Politics

बंगाल के पहले बिहार में ढहा था वामपंथियों का गढ़

अब तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल से कर दिया वामदलों को साफ केरल के अलावा भारत में नहीं बचा लेफ्ट का अस्तित्व पटना। पहले यह राज्य वामपंथियों का अड्ढा हुआ करता था। लेकिन अब इसे दोष लग चुका है। वो दोष हैं सूबे के विभाजन का। बंटवारें के बाद बिहार में हुए लोकसभा चुनाव में वामदल […]

Read More
Bihar Politics

अबकी बार-केवल एक ही वार, बाकी सभी सीएम और पूर्व सीएम मैदान से बाहर

बिहार में जीतनराम मांझी के अलावा कोई मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में नहीं पटना। आजादी के बाद बिहार में अबतक 23 मुख्यमंत्री बने। इनमे श्रीकृष्ण सिंह, दीप नारायाण सिंह, बिनोदानंद झा, कृष्ण बल्लभ सहाय, महामाया प्रसाद सिन्हा,सतीश प्रसाद सिंह, बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल,भोला पासवान शास्त्री, हरिहर सिंह, दारोगा प्रसाद राय, कर्पूरी ठाकुर, केदार पांडेय,अब्दुल […]

Read More
Bihar

बिहार से राजग ने आठ सांसद को किया बेटिकट, चार नये प्रत्याशी पर लगाया दांव

पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने आगामी लोकसभा चुनाव में आठ सांसदों को बेटिकट कर दिया वहीं चार नये प्रत्याशी पर दांव लगाया है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजग के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी 17 उम्मीदवार और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने अपने सभी 16 उम्मीदवारों […]

Read More