शिक्षिका को लेकर स्कूल संचालक फरार, लोगों ने तोड़ दिया स्कूल

नया लुक ब्यूरो

पटना/बगहा। बिहार के बगहा में सौरहा पंचायत के ’जाहिदा खातून पब्लिक स्कूल’ का संचालक हैदर अली सैयद एक हिंदू महिला टीचर को लेकर गायब है। 12 दिन बाद भी जब लेडी टीचर घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों व अन्य ने स्कूल में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। संचालक टीचर को सैलेरी देने के बहाने घर से ले गया था। यह घटना बीते रविवार की है। तोड़फोड़ और आग लगाने की बात स्वीकार करते हुए परिवार का वीडियो भी आया है। खबर के अनुसार जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र के सौराहा गांव स्थित जाहिदा खातून पब्लिक स्कूल में एक महिला टीचर पढ़ाती थी। उसकी माँ संगीता देवी ने पिपरासी थाने में 3 सितंबर को आवेदन दिया था। इसमें बताया गया कि उनकी बेटी को 6 महीने से स्कूल संचालक सैलेरी नहीं दे रहा था। जिसके चलते उसने स्कूल जाना बंद कर दिया था।

2 सितंबर की दोपहर को स्कूल के संचालक हैदर उसके घर आए और वेतन देने की बात कहकर अगले दिन स्कूल आने की बात कही। 3 सितंबर को जब उनकी बेटी स्कूल पहुंची तो हैदर सैलेरी देने के नाम पर उसे कुशीनगर जिले के जटहा बाजार ले गया। इसके बाद से उसकी बेटी गायब है। काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिल रही है। बाद में परिजनों द्वारा पिपरासी थाना में आवेदन देकर हैदर अली सैयद, अंसारी जाहिदा खातून को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन वह अभी तक पुलिस के पकड़ से बाहर है। इधर आक्रोशित परिजनों ने रविवार दोपहर स्कूल पहुंचकर तोड़फोड़ की और फिर बाद में स्कूल के कमरे को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हैदर शादी के लिए टीचर को भगा ले गया है। इसी बात पर नाराज होकर परिवार ने स्कूल में आग लगाई है।

Bihar Politics

बंगाल के पहले बिहार में ढहा था वामपंथियों का गढ़

अब तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल से कर दिया वामदलों को साफ केरल के अलावा भारत में नहीं बचा लेफ्ट का अस्तित्व पटना। पहले यह राज्य वामपंथियों का अड्ढा हुआ करता था। लेकिन अब इसे दोष लग चुका है। वो दोष हैं सूबे के विभाजन का। बंटवारें के बाद बिहार में हुए लोकसभा चुनाव में वामदल […]

Read More
Bihar Politics

अबकी बार-केवल एक ही वार, बाकी सभी सीएम और पूर्व सीएम मैदान से बाहर

बिहार में जीतनराम मांझी के अलावा कोई मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में नहीं पटना। आजादी के बाद बिहार में अबतक 23 मुख्यमंत्री बने। इनमे श्रीकृष्ण सिंह, दीप नारायाण सिंह, बिनोदानंद झा, कृष्ण बल्लभ सहाय, महामाया प्रसाद सिन्हा,सतीश प्रसाद सिंह, बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल,भोला पासवान शास्त्री, हरिहर सिंह, दारोगा प्रसाद राय, कर्पूरी ठाकुर, केदार पांडेय,अब्दुल […]

Read More
Bihar

बिहार से राजग ने आठ सांसद को किया बेटिकट, चार नये प्रत्याशी पर लगाया दांव

पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने आगामी लोकसभा चुनाव में आठ सांसदों को बेटिकट कर दिया वहीं चार नये प्रत्याशी पर दांव लगाया है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजग के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी 17 उम्मीदवार और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने अपने सभी 16 उम्मीदवारों […]

Read More