नियम की बलि: कप्तान अपना था तभी पकड़ नहीं पाई पुलिस

दो साल से फरार IPS  मणिलाल पाटीदार ने कोर्ट में किया सरेंडर

अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को दे


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। इस कहावत को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर चरितार्थ कर दिया है। IPS  अधिकारी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई का ढिंढोरा दो साल से पीटा जा रहा था। कोर्ट से गिरफ्तारी के वारंट हासिल किए गए 82 और 83 ( कुर्की ) की कार्रवाई भी कागज़ों पर की गई, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी। मणिलाल पाटीदार को शासन ने निलंबित करके डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया और बर्खास्तगी के लिए केन्द्र सरकार को पत्रावली भेजी जो अभी भी दबी हुई है, यानी कि मणिलाल पाटीदार फिलहाल निलंबित हैं और देर सबेर बहाल होकर किसी जिले का कप्तान बनने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि पुलिसकर्मियों में उनका डर बरकरार रहा। तभी दो साल में कोई भी मातहत उन्हें पकड़ नहीं सका और बड़े आराम से सूबे की राजधानी में न्यायालय पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया।

एक निलंबित एवं फरार IPS अधिकारी की न तो सर्विलांस टीम लोकेशन ट्रेस कर सकी और न ही पुलिस के सुरमा उसे पकड़ पाए। सनद रहे कि मूल रूप से राजस्थान राज्य के रहने वाले और महोबा के एसीपी रहे IPS अधिकारी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ महोबा के एक खनन व्यापारी से छह लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले में उन्हें 9 सितंबर 2020 को निलंबित किया गया था तभी से वह फरार चल थे। बताया जा रहा है कि एसआईटी ने उन्हें व्यापारी को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी ठहराया था। उन पर महोबा कोतवाली और विजिलेंस में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मणिलाल पाटीदार 2014 बैच के IPS अधिकारी हैं। एडीजी जोन प्रयागराज ने उन पर एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। यूपी की पुलिस व एजेंसी मणिलाल पाटीदार को पकड़ने में नाकाम रही। उन्होंने शनिवार को लखनऊ में एडीजे 9 की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि महोबा निवासी खनन व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने 7 सितंबर 2020 को वीडियो वायरल कर एसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। इंद्रकांत त्रिपाठी को 9 सितंबर 2020 को संदिग्ध हालात में गोली लगी थी और 14 सितंबर को कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सूबे की सरकार ने तत्कालीन आईजी वाराणसी विजय सिंह मीणा की अध्यक्षता में एक SIT का गठन कर जांच के लिए महोबा भेजा था। बार-बार बुलाए जाने के बाद भी पाटीदार एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए थे। एसआईटी ने अपनी जांच में पाटीदार को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी माना था‌।

Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More