अब ऑपरेशन त्रिनेत्र से कसेंगे अपराधियों पर शिकंजा

  • शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चलेगा यह अभियान
  • शुरू होते ही कई घटनाओं का हुआ राजफाश

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। ऑपरेशन चक्रव्यूह, ऑपरेशन ऑल आऊट, ऑपरेशन कारतूस, ऑपरेशन कन्वेंशन के बाद अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अब पूरे प्रदेश में अब ऑपरेशन त्रिनेत्र की योजना बनाई गई है। पुलिस महानिदेशक ने अपराधियों की धर-पकड़ और उन पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यूपी के सभी कप्तानों एवं थानेदारों को निर्देशित कर कहा गया है कि वे जनता का सहयोग लेते हुए शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में CCTV कैमरे लगवाए जाएं।

डीजीपी ने कहा कि अब तक 3,50 CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं और इस अहम योजना से घटनाओं का खुलासा करने में अधिकतर मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे, सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि अपराधी को आसानी से पकड़ा जा सके। बताया गया कि कैमरे की मदद से अबतक 295 घटनाओं का राजफाश किया जा चुका है।

वहीं उन्होंने ने मातहतों का हवाला देते हुए कहा कि सिपाही आठ घंटे तक ड्यूटी करता है, लेकिन ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरे 24 घंटे पैनी नजर रखता है। डीजीपी विजय कुमार ने यूपी में हुई एक घटना का हवाला देते हुए बताया कि एक अपराधी अपराध कर भाग निकला, लेकिन कैमरे की मदद से पुलिस उस अपराधी तक पहुंच कर घटना का खुलासा किया। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया गया है। यूपी के सभी कप्तानों एवं थानेदारों को निर्देशित कर कहा गया है कि वे जनता के सहयोग से अपने-अपने क्षेत्रों में कैमरे लगवाए।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More