संधिग्ध परिस्थिति में कमरे में लटका मिला डॉक्टर का शव, जांच में जुटी पुलिस

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक डॉक्टर का फंदे से लटकता शव मिला है। मृतक डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में डेंटल पद पर तैनात थे। डॉक्टर का शव उनके कमरे में लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने आनन फानन में फंदे से नीचे उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि मृतक डॉक्टर अनिल तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में डेंटल पद पर तैनात थे। वह छुट्टी लेकर दीवानी न्यायालय में चल रहे एक केस का पैरवी करने गए थे। तारीख देखने के बाद वह निचलौल तहसील पहुंचे। जहां पर उनके साले और ससुर से विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद वह ठूठीबारी अपने पुराने मकान पर चले आये। जब कुछ देर बाद परिजन वहां पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर वह दंग रह गए। जहां उनके पिता कमरे के अंदर फंदे से लटकते हुए नजर आए। आनन फानन में परिजनों ने नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूछताछ में जुट गई है।

इस घटना के संबंध में कोतवाली ठूठीबारी थाना अंतर्गत ठूठीबारी गांव निवासी मृत डॉक्टर अनिल तिवारी के पुत्र कुशाग्र तिवारी ने बताया कि वह गोरखपुर में रहकर नीट की तैयार करते है। पिता डॉ अनिल तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में डेंटल पद पर तैनात थे। जो आज छुट्टी लेकर दीवानी न्यायालय में चल रहे एक केस की तारीख देखने गए थे। तारीख देखने के बाद वह निचलौल तहसील पहुंचे। जहां पर पिता अनिल तिवारी ने एक अधिवक्ता से मुलाकात कर केस के बारे में कुछ जानकारी ली। इसी बीच पहले से मौजूद मामा और नाना ने पिता को रोक लिया। फिर मामा और नाना पिता को धमकी देते हुए दुर्व्यवहार करने लगे। कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। वहीं आहत पिता उन्हें लेकर घर ठूठीबारी चले आये। जहां पर वह पुराने मकान में चल रहे मेडिकल स्टोर की दुकान पर रुक गए। जबकि पिता गांव के बाहर बने नए मकान की चाबी लेकर वहां पर चले गए। जब दुकान बंद कर वह पिता के पास नए मकान पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर वह दंग रह गए। आनन-फानन में पिता डॉ अनिल तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More