बापू के सिद्वान्तो को आत्मसात करें व्यक्ति- जनपद न्यायाधीश जेपी यादव

नन्हें खांन

देवरिया। आज गाॅधी जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश के द्वारा वहाॅं उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारी, विद्वान अधिवक्ता, न्यायालयकर्मी, पुलिसकर्मी इत्यादि को विधिक जानकारियाॅ दी तथा उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि 02 अक्टूबर को ही महात्मा गाॅधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ था। भारत को स्वतंत्र कराने में इन दोनों महापुरूषों की अहम भूमिका रही। इन दोनो महापुरूषों के सिद्वान्तों को आत्मसात करना ही हमारी इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अपर जनपद एंव सत्र न्यायाधीश इन्द्रिरा सिंह ने कहा कि ये दोनो महापुरूषो ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को गुलामी के बाद आजादी दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था, वे केवल एक नेता ही नहीं बल्कि एक निष्काम कर्मयोगी, तथा सच्चे अर्थों में युगपुरुष थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश संजय सिंह ने कहा कि अपने विचारो में अहिंसक होना ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को संवाॅरता है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त धर दूबें ने कहा कि महात्मा गाॅधी ने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजो से लोहा लिया तथा अपने प्राणों की आहूति हॅसते-हॅसते दे दी उन्होने कहा कि ब्यक्ति नही ब्यक्तित्व, चित्र नही चरित्र की पूजा होनी चाहिये। जिला बार एसोसिएशन देवरिया अध्यक्ष अशोक दीक्षित ने कहा कि के शास्त्री जी एक क्रांतिकारी व्यक्ति थे और इनके द्वारा गांधी जी के नारे को ‘मरो नहीं, मारो’ में चतुराई से बदलाव मात्र से देश में क्रांति की भावना जाग उठी और उसने प्रचंड रूप ले लिया और इसके लिए शास्त्री जी को जेल भी जाना पड़ा। आजादी के बाद शास्त्री जी की साफ-सुथरी छवि ने उन्हे नेहरू जी के मृत्यु के बाद देश का दूसरा प्रधानमंत्री बनाया और उनके सफल मार्गदर्शन में देश काफी आगे बढ़ा।

पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन देवरिया सुभाष राव ने देश के लिये दोनो महापुरूषों के विस्मरणीय योगदान के लिये उन्हे नमन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थ व वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि व्यक्ति अनुशासन, कठिन परिश्रम, धैर्य और ईमानदारी के बल पर जीवन में किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकता हैं। उन्होने कहा कि मध्यस्थता के द्वारा आज विखरे हुये परिवार को एक किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर चैरसिया ने कहा कि एक आदर्श व्यक्ति वह हैं जो परिश्रम और लगन से मेहनत करता हैं तथा सद्गुणों को अपनाकर स्वयं का ही नहीं अपितु अपने माॅ-बाॅप, गुरू सहित अपने समाज का नाम ऊॅंचा करता हैं। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होने पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इशरत परवीन फारूकी द्वारा सबको धनवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त यायिक अधिकारीगण, पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन सुशील मिश्रा व अन्य अधिवक्तागण कर्मचारीगण , सुरक्षाकर्मी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More