IPS कुंतल किशोर को मिली बरेली जेल परिक्षेत्र की जिम्मेदारी

  • IPS के पास पुलिस के साथ जेल परिक्षेत्र की भी जिम्मेदारी
  • विभागीय DIG  को जेल प्रशिक्षण संस्थान का प्रभार

राकेश यादव

लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के मुखिया पुलिस महानिदेशक व  महानिरीक्षक ने IPS  कुंतल किशोर को बरेली जेल परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में शासन ने आईपीएस शिव हरि मीना के स्थान पर कुंतल किशोर को कारागार विभाग में बतौर डीआईजी तैनात किया था। मालूम हो कि इस विभाग में DIG की जिम्मेदारी कई आईपीएस अफसरों के हाथों में हैं। दो दिन पहले मणिपुर से हो रहा बरेली जेल परिक्षेत्र की जेलों का नियंत्रण शीर्षक से छपी खबर का बड़ा असर हुआ है। मुख्यालय ने आनन फानन में बरेली परिक्षेत्र में डीआईजी की तैनाती कर दी।

बीते दिनों शासन ने कारागार विभाग में डीआईजी की संख्या कम होने की वजह से शासन ने जेल विभाग में चार आईपीएस हेमंत कुटियाल, राजेश श्रीवास्तव, सुभाष शाक्य और शिवहरि मीना को बतौर डीआईजी तैनात किया। पिछले दिनों आईपीएस शिवहरि मीना का अन्यत्र तबादला हो गया। इनके स्थान पर हाल ही में किशोर कुंतल को तैनात किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले कारागार विभाग के मुखिया डीजी पुलिस/आईजी जेल एसएन साबत ने एक आदेश जारी करके आईपीएस कुंतल किशोर को बरेली परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपे जाने का आदेश जारी किया है। आदेश मे तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व जेल मुख्यालय में तैनात आईपीएस सुभाष शाक्य को मुख्यालय के साथ मेरठ परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार प्रोन्नत आईपीएस राजेश श्रीवास्तव पुलिस के साथ प्रयागराज और वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है। हेमंत कुटियाल को अयोध्या परिक्षेत्र का प्रभार दिया गया है। इनमें कई अधिकारी पुलिस के साथ जेलों का भी कार्य कर रहे हैं।

DIG जेल मुख्यालय ने की तैनाती की पुष्टि

बरेली जेल परिक्षेत्र में DIG  जेल की तैनाती के संबंध में जब डीआईजी कारागार मुख्यालय अरविंद कुमार सिंह से बात की गई। उन्होंने पिछले दिनों पुलिस विभाग से जेल विभाग में स्थानांतरित किए गए IPS  कुंतल किशोर को बरेली परिक्षेत्र का डीआईजी बनाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पिछले काफी समय से रिक्त पड़ी हुई थी। इसलिए उन्हे वहां तैनात किया गया है।

Raj Dharm UP

दावे फेल जारी है हैवानियत: तमाम कोशिशों के बावजूद थम नहीं रहीं दुष्कर्म की घटनाएं

हिफाजत बनी चुनौती: राजधानी लखनऊ नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में महिलाओं व लड़कियों की हिफाजत चुनौती बनती जा रही है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले शांत भी नहीं पड़े कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची […]

Read More
Politics Uttar Pradesh

व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद – “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “ –विजय श्रीवास्तव — लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई […]

Read More
Uttar Pradesh

बागपत जेल प्रशासन ने आईजी जेल को किया गुमराह!

राशन कटौती का 10 कुंतल गेंहू कर दिया जेल के बाहर आईजी जेल के निरीक्षण से पूर्व जेल अधिकारियों का कारनामा लखनऊ। कारागार विभाग के अधिकारियो के लिए मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति का कोई मायने नहीं रह गया। जेल विभाग के अधिकारी विभाग के मुखिया के आंख में ही धूल झोंक रहे है। कैदियों […]

Read More