- रेप केस में महिला सब-इंस्पेक्टर ने मांगे दो लाख
नई दिल्ली। दिल्ली के संगम विहार थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर नमिता को दिल्ली पुलिस की विजिलेंस टीम ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में शिकायतकर्ता की मां से दो लाख रुपये की रिश्वत ले रही थी। आरोपी SI खुद इस पॉक्सो केस की जांच अधिकारी थी। पीड़िता की मां ने विजिलेंस को गुप्त शिकायत की थी कि SI नमिता बार-बार पैसे की डिमांड कर रही है और धमकी दे रही है कि यदि रकम नहीं दी गई तो केस को कमजोर कर दिया जाएगा तथा आरोपी को बचाने की कोशिश की जाएगी। शिकायत मिलते ही विजिलेंस यूनिट ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
ट्रैप के दौरान शिकायतकर्ता को 15,000 रुपये नकद लेकर थाने बुलाया गया। SI नमिता ने पैसे अपनी टेबल पर रखी फाइल के नीचे छिपाने को कहा। जैसे ही रकम रखी गई, बाहर तैनात विजिलेंस टीम ने छापा मारकर महिला अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूरे ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया गया है।
SI नमिता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब जांच टीम यह भी पता लगा रही है कि उसने पहले कितने अन्य मामलों में पीड़ितों से इसी तरह उगाही की है। दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। नागरिक किसी भी पुलिसकर्मी की रिश्वत मांग पर तुरंत 1064 विजिलेंस हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
