पॉक्सो केस की जांच अधिकारी महिला SI ने पीड़िता की मां से मांगे दो लाख, विजिलेंस ने रंगे हाथों धर दबोचा

  • रेप केस में महिला सब-इंस्पेक्टर ने मांगे दो लाख

नई दिल्ली।  दिल्ली के संगम विहार थाने में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर नमिता को दिल्ली पुलिस की विजिलेंस टीम ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में शिकायतकर्ता की मां से दो लाख रुपये की रिश्वत ले रही थी। आरोपी SI खुद इस पॉक्सो केस की जांच अधिकारी थी। पीड़िता की मां ने विजिलेंस को गुप्त शिकायत की थी कि SI नमिता बार-बार पैसे की डिमांड कर रही है और धमकी दे रही है कि यदि रकम नहीं दी गई तो केस को कमजोर कर दिया जाएगा तथा आरोपी को बचाने की कोशिश की जाएगी। शिकायत मिलते ही विजिलेंस यूनिट ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

ट्रैप के दौरान शिकायतकर्ता को 15,000 रुपये नकद लेकर थाने बुलाया गया। SI नमिता ने पैसे अपनी टेबल पर रखी फाइल के नीचे छिपाने को कहा। जैसे ही रकम रखी गई, बाहर तैनात विजिलेंस टीम ने छापा मारकर महिला अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूरे ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया गया है।

SI नमिता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब जांच टीम यह भी पता लगा रही है कि उसने पहले कितने अन्य मामलों में पीड़ितों से इसी तरह उगाही की है। दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। नागरिक किसी भी पुलिसकर्मी की रिश्वत मांग पर तुरंत 1064 विजिलेंस हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Entertainment homeslider

पवन सिंह को बिग-बॉस शूटिंग के बाद मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच मुंबई। मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे मैसेज में साफ लिखा था कि अगर उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में शूटिंग की तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। दरअसल, पवन सिंह […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

IG जेल को गुमराह करने वाले बाबू की मुख्यालय में वापसी

सजा काटकर आए बाबू को एआईजी ने तोहफे में दिया निर्माण अनुभाग एआईजी कारागार प्रशासन ने ध्वस्त की जेलों के साथ मुख्यालय की व्यवस्थाएं लखनऊ। कारागार मुख्यालय में नियमों को ताक पर रखकर ठेका देने और ड्राफ्टिंग में तत्कालीन आईजी जेल का गुमराह करने वाले बाबू की मुख्यालय में वापसी हो गई है। अनियमिताओं के […]

Read More
homeslider Madhya Pradesh

जहरीला कफ सीरप कांड : CM का फरमान मिलते ही एक्शन में आए अफसर

पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव ने की विशेष प्रेसवार्ता ए अहमद सौदागर लखनऊ। मध्यप्रदेश में बीते दिनों ज़हरीले कफ सीरप पीने से हुई मौत के मामले में फरार चल रहे वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल, बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह व अमित की गिरफ्तारी के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा […]

Read More