पुलिस समय पर चेत जाती तो बच जाते दृष्टिबाधित वीरेंद्र

  • हत्या से पहले की सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो से सच आया सामने

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। राजाजीपुरम के मेहंदी खेड़ा निवासी 50 वर्षीय दृष्टिबाधित वीरेंद्र यादव उर्फ डोंगा अपनी मां अशोका के साथ दुबग्गा क्षेत्र स्थित टाड़ खेड़ा में रहते थे। वीरेंद्र यादव ने हत्या से पहले अफसरों से गुहार लगाते हुए कहा था कि उन्हें भाई-भतीजा व पोते से खतरा है। लेकिन दुबारा पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अगर स्थानीय पुलिस समय से चेत जाती तो शायद वीरेंद्र की जान बच सकती थी। शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले बुजुर्ग की जान जा चुकी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में वीरेंद्र और उनकी मां अशोका गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें उनके भाई, भतीजा जितेन्द्र व पोते चिराग यादव से खतरा है। इसके बावजूद पुलिस बेखबर रही, नतीजतन दृष्टिबाधित वीरेंद्र यादव के सीने में गोलियों की बौछार कर भतीजा व पोते ने मौत की नींद सुला दिया। बताते चलें कि वीरेंद्र यादव जन्म से ही दृष्टिबाधित थे। वीरेंद्र की मां अशोका को पेंशन मिलती है, लिहाजा इस पेंशन से घर का खर्च चलता है। भाई-भतीजा और पोते चिराग यादव की प्रताड़ना से आजिज आकर अशोका अपने दृष्टिबाधित बेटे वीरेंद्र को लेकर पिछले छह महीने से दुबग्गा क्षेत्र स्थित अपने मायके में रहने लगी।

यह बात वीरेंद्र के भाई-भतीजा और पोते को अखरने लगी कि अब तो उनकी पेंशन भी हाथ नहीं लग रही है। वह बार-बार वीरेंद्र और अशोका पर दबाव बना रहे थे कि घर चलो, लेकिन खुद को खतरा महसूस करने वाले वीरेंद्र उनके साथ रहने से साफ मना कर दिया था। इस मामले में वीरेंद्र और उनकी मां अशोका ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया कि उन्हें खतरा है, इसके बावजूद दुबग्गा पुलिस अनजान बनी रही है और वीरेंद्र की जान चली गई।

Crime News homeslider Jharkhand

पैसे के लिए IRB के जवान ने कर दी दादा की हत्या                                      

ऑनलाइन गेम के चक्कर में हो गया था 50 लाख का कर्ज नया लुक ब्यूरो रांची/ साहिबगंज। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना गांव निवासी विश्वनाथ गुप्ता की हत्या का मामला सुलझा लिया है। विश्वनाथ गुप्ता के चचेरे भाई के पोते सुमित कुमार गुप्ता ने अपने दोस्त अमन जायसवाल के साथ मिलकर अपने ही […]

Read More
Crime News homeslider

लखनऊ हत्याकांड : 13 साल बड़ी लिव-इन पार्टनर ने इंजीनियर प्रेमी का गला रेता, बेटियों के साथ मिलकर की हत्या

एक प्रेमिका ने प्रेमी की ली जान ए अहमद सौदागर लखनऊ। बड़े धोखे हैं इस राह में…किसी फिल्म की ये पंक्तियां लिव इन रिलेशनशिप में रहने वालों पर सटीक बैठ रही है। जरा सी मुलाकात पर बिना भरोसा किए बगैर लड़के-लड़कियां एक दूसरे पर जान न्योछावर करने में जुट जाते हैं। मोहब्बत की दुश्मन है […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

IG जेल को गुमराह करने वाले बाबू की मुख्यालय में वापसी

सजा काटकर आए बाबू को एआईजी ने तोहफे में दिया निर्माण अनुभाग एआईजी कारागार प्रशासन ने ध्वस्त की जेलों के साथ मुख्यालय की व्यवस्थाएं लखनऊ। कारागार मुख्यालय में नियमों को ताक पर रखकर ठेका देने और ड्राफ्टिंग में तत्कालीन आईजी जेल का गुमराह करने वाले बाबू की मुख्यालय में वापसी हो गई है। अनियमिताओं के […]

Read More